VIDEO: आउट या नॉट-आउट? CSK को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! क्रुणाल के विकेट पर गंभीर को आया भयंकर गुस्सा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
अजिंक्य रहाणे के कैच पर छिड़ गया नया विवाद, क्रुणाल के आउट होने पर भड़के गौतम गंभीर, देखें VIDEO

अजिंक्य रहाणे: आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायट्ंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के गढ़ भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में इस टीम की खराब शुरूआत हुई। टीम के  3 बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसी बीच पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीएसके की टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने क्रुणाल पांड्या का एक लाजवाब कैच लपका लेकिन, इस कैच पर आउट या नॉट आउट का सशेंय बना हुआ था। अंपायर ने एलएसजी के साथ बेईमानी की। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

अजिंक्य रहाणे ने लपका क्रुणाल का कमाल का कैच

publive-image

पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लखनऊ की टीम के पावरप्ले में 3 खिलाड़ी आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे। इसी बीच इस पारी को एक वीडियो वायरल हगो रहा है। जिसमें अंपायर ने लखनऊ की टीम और कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ बेईमानी की है। दरअसल, पारी का और पावरप्ले का आखिरी ओवर चल रहा था।

6वें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्षणा ने मनन वोहरा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की तरफ भेजा। इस विकेट के गिरने के बाद बायें हाथ के धुंरधर बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए है।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653722059233701888

क्रुणाल पांड्या के साथ अंपायर ने की बेईमानी

वह इस ओवर की 5वीं गेंद पर विकेट के पीछे स्लिप में खड़े हुए आउट होकर पवेलियन लौटे। इस कैच को लेकर अभी भी सोशल मीडिया पर विवाद बना हुआ है। अंपायर ने पांड्या को आउट देने के साथ ही लखनऊ की टीम के साथ बेईमानी कर दी है। जिसे देख डगआउट में बैठे हुए केएल राहुल और मेंटोर गौतम गंभीर काफी ज्यादा निराश नजर आए।वहीं क्रुणाल भी इस डिस्मिल से काफी नाखुश नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ajinkya rahane अंजिक्य रहाणे Krunal Pandya क्रुणाल पांड्या LSG vs CSK IPL 2023