IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले घरेलु सीरीज की शुरुआत 17 नवम्बर को जयपुर में हने वाले टी20 मुकाबलें के साथ होने वाला है.शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने टी20 की टीम के बाद कानपूर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli)की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस मुकाबलें के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गयी है. भारतीय टीम को इस सीरीज में 3 टी20 मुकाबलें के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेलने है.
इस पहले टेस्ट मैच के लिए चयन समिति ने विराट कोहली , रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया है. तो वही श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और के. एस. भरत जैसे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट की टीम में पहली बार मौका दिया गया है.
पुजारा और रहाणे के लिए ये हो सकता है आखिरी मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे, जबकि दूसरे मुकाबले में विराट कोहली आराम के बाद वापस टीम की कमान संभालेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम की उपकप्तानी सौपी गयी है. हालाँकि इन दोनों बल्लेबाजों को इस सीरीज में अपनी फॉर्म साबित करनी होगी.
रहाणे और पुजारा के बल्ले से काफी समय से रन नहीं निकल रहे हैं, खासतौर पर रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला पिछले कई सीरीज से खामोश नजर आया है। यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने इन दोनों बल्लेबाजों को रिप्लेस करने के लिए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं।
पुजारा और रहाणे के बैकअप की खोज में है बीसीसीआई
टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, सिलेक्टर्स पुजारा और रहाणे का बैकअप खोज रहे हैं और इसी वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट टीम मे जगह दी गयी है। अय्यर लगभग तीन साल से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम का हिस्सा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये उनके लिए पहला मौका है। अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्होंने घरेलु क्रिकेट में मुंबई के लिए इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन भी किया है.। यही वजह है कि नए हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में सिलेक्टर्स अय्यर को लाल गेंद की क्रिकेट में आजमाना चाहते हैं।
वहीं, हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को कीवी टीम के खिलाफ टीम से बाहर रखने के पीछे भी एक मकसद है। दरअसल, विहारी को साउथ अफ्रीका जाने वाली इंडिया-ए टीम में चुन गया है। सिलेक्टर्स की चाहत है कि विहारी और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) साउथ अफ्रीका में जाकर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताए और वहां की कंडिशंस से तालमेल बैठा ले।
शुभमन गिल कर सकते हैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी
टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, भारतीय टीम के लिए अभी तक ओपनिंग में बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में भी आजमाया जा सकता हैं। शुभमन मध्यक्रम में खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। भारत की कंडिशंस को देखते हुए हनुमा विहारी को टीम में नहीं रखा गया है। इसके पीछे की वजह यह है कि घरेलू मैदानों पर अश्विन और जडेजा भी बल्ले से काफी उपयोगी रहते हैं और वह अपनी स्पिन से कीवी बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकते हैं।