2021 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का टीम इंडिया से पत्ता कट गया है। पिछले एक साल से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्हें बांग्लादेश के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने (Ajinkya Rahane) ईरानी कप 2024 का रुख किया और मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया।
Ajinkya Rahane ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू करने वाले 36 वर्षीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में कई यादगार पारियां खेलकर अपनी काबिलियत साबित की। कभी टेस्ट में भारत की रीढ़ कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को पिछले एक साल से टीम में मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। टीम इंडिया से दूर रहने की वजह से अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया।
ईरानी कप में मचाया धमाल
अजिंक्य रहाणे इस समय ईरानी कप में मुंबई की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 1 अक्टूबर से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों की कुटाई कर बेहतरीन पारी खेली। जब टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह ढह गया, तब वह चट्टान की तरह क्रीज पर खड़े रहे और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। अपनी इस फॉर्मे के बूते वह अपना अर्धशतक पूरा करने में भी सफल रहे। इस बीच उन्होंने श्रेयस अय्यर का भी साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचा दिया।
इस सीरीज के जरिए हो सकती है वापसी
ईरानी कप से पहले अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाया था। टूर्नामेंट की तीन मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अजिंक्य रहाणे की इस लय को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनका चयन IND vs NZ टेस्ट सीरीज में हो सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के संदर्भ में काफी अहम है। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का अनुभव और उनकी बल्लेबाजी कौशल टीम को जीत दिलाने में काफी काम आ सकते हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 से 20 अक्टूबर तक पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24-28 अक्टूबर तक महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। मुंबई का वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम 1 से 5 नवंबर तक तीसरे मैच की मेजबानी करेगा।