ब्रेकिंग: KKR ने फाइनली कर दिया कप्तान का ऐलान, संन्यास की उम्र में अजिंक्य रहाणे को सौंपी जिम्मेदारी, मुंह ताकता रहा ये खिलाड़ी

Ajinkya Rahane: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Ajinkya Rahane ,  kkr,  ipl 2025

Ajinkya Rahane: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है. उम्मीद थी कि रहाणे इस टीम की कमान संभालेंगे. क्योंकि वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प भी मौजूद हैं. ऐसे में KKR ने रहाणे को जिम्मेदारी सौंपी है, सोशल मीडिया के जरिए इस बात की आधिकारिक जानकारी दी  है.

KKR के कप्तान बने Ajinkya Rahane

 Ajinkya Rahane ,  kkr,  ipl 2025

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार 3 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना नया कप्तान घोषित किया है. रहाणे श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिन्होंने IPL 2025 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी. आपको बता दें कि कोलकाता ने रहाणे को महज 1.5 करोड़ में खरीदा था. वेंकटेश अय्यर को नीलामी के दौरान केकेआर ने 23 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, इसलिए संभावना थी कि अय्यर को कमान मिल सकती है. लेकिन शाहरुख खान की कप्तानी वाली टीम ने रहाणे पर भरोसा दिखाया और उन्हें अपना कप्तान घोषित किया. 

 कप्तान बनने के बाद रहाणे खुश 

केकेआर के सीईओ वेंकैया मशहूर भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तान बनाए जाने और उनके नेतृत्व से खुश हैं. यही वजह है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. कप्तान बनाए जाने से रहाणे भी काफी खुश हैं. उनका मानना ​​है कि कोलकाता नाइट राइडर्स एक सफल टीम है, जिसकी कमान वह संभालने जा रहे हैं. 

 केकेआर से पहले सीएसके में था यह अनुभवी खिलाड़ी

मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) केकेआर से पहले सीएसके में थे. लेकिन सीएसके ने उन्हें नहीं खरीदा. ऐसे में केकेआर ने उन पर दांव लगाया. मालूम हो कि रहाणे पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वह 2 साल पहले 2022 में इस टीम का हिस्सा थे. फिर उन्होंने 2022 के सीजन में केकेआर के लिए 7 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 133 रन बनाए हैं.

अगर उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में भी कप्तानी की है. वह 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। इसके अलावा वह मुंबई के रणजी ट्रॉफी कप्तान हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इतना ही नहीं वह भारत के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा विराट कोहली के कार्यकाल में वह भारत के नामित उप-कप्तान थे. 

ऐसा रहा आईपीएल में सफर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इस लीग में कुल 185 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 30 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं. वहीं, रहाणे ने केकेआर के लिए 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133 रन बनाए हैं. वहीं, कप्तानी की बात करें तो वह इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़िए: न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली की हुई जय जयकार, मिला खास सम्मान

ajinkya rahane kkr Venkatesh iyer IPL 2025