अजिंक्य रहाणे: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत दूसरी बार डब्लूटीसी के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन चुकी है। हालांकिं, वह इस खिताब को 2019 में जीतने से चूंक गई थी। लेकिन, इस मैच को देखने के लिए विश्व भर के खेल प्रेमी और खेल के जानकार बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
वहीं इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में ही रहने वाली है। लेकिन, इसी बीच टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें रहाणे डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के जरिए टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी करने वाले है। बर्बाद हो चुके अजिंक्य रहाणे को उनके करियर में एक और नया मोड़ मिला है। आखिर क्या है पूरा मामला आईए जानते है इस लेख के जरिए।
WTC फाइनल में खेलना अजिंक्य रहाणे का खेलना लगभग तय
भारतीय टीम के अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इन दिनों आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सीजन 16 में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 19 गेंदो में अब तक की सबसे तेज फिफ्टी जड़ कर खेल जगत में सनसनी मचा दी है। वहीं उन्हें लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। जिससे उनके बर्बाद हो चुके क्रिकेट करियर को एक नया मोड़ मिलने वाला है।
दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक , "WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे की वापसी की संभावना है।" गौरतलब है कि टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर घुटने की चोट के चलते टेस्ट क्रिकेट समेत खेल के सभी प्रारूप से बाहर हो गए है। उनका आईपीएल समेत डब्लूटीसी के फाइनल में खेल पाना मुश्किल है। जिसके चलते उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे को टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप फॉर्म बना बाहर होने का कारण
अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 11 जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड में खेला था। जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से लगातार बाहर होने पड़ा है। रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें 4931 रन बनाए है। वहीं उनके नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: “कभी हार नहीं मानूंगा”, WTC फाइनल में होगी अजिंक्य रहाणे की वापसी! खुद इस बयान से मचाई सनसनी