Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच 5 बार की चैंपियन सीएसके और अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (Virat Kohli) आए. विराट ने विकेटों के पतझड़ के बीच अपनी पारी धीरे आगे बढ़ाई लेकिन जिस तरह उनकी पारी समाप्त हुई वो हैरान करने वाला था.
Virat Kohli की पारी रहाणे ने की खत्म
- आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद शुरुआत तो अच्छी की लेकिन 41 के स्कोर पर फाफ का विकेट गिरने के बाद विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया.
- इस पतझड़ में टीम का विश्वास बनकर कोहली (Virat Kohli) खड़े थे लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से अद्भुत कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड और पैट कमिंस की एंट्री से खूंखार हुई हैदराबाद, पहले मैच में इस प्लेइंग-XI से KKR को देगी मात!
रहाणे ने सबको किया हैरान
- विराट कोहली (Virat Kohli) 21 रन पर खेल रहे थे और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को उन्होंने लांग ऑन की दिशा में उठाकर खेला. बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे खड़े थे.
- रहाणे ने बाउंड्री पर डाइव लगाते हुए गेंद पकड़ी और सामने खड़े रचिन रवींद्र के दिया जिसे पकड़ने में उन्होने कोई गलती नहीं की और विराट अपना विकेट गंवा बैठे.
यहां देखें वीडियो -
Brilliant relay catch 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
Timber strike 🎯
Mustafizur Rahman is making merry & so are @ChennaiIPL 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/0GKADcZleM
35 की उम्र में चौंकाया
- अजिंक्य रहाणे एक बेहतरीन फिल्डर हैं. भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भी उन्होंने ऐसे अनेक कैच पकड़े हैं जिसके लिए उनकी सराहना हुई है. लेकिन विराट कोहली का ये कैच अद्भुत था.
- जिस तरह रहाणे ने बाउंड्री पर डाइव लगाते हुए गेंद को सफलता पूर्वक पकड़ते हुए कैच में तब्दील करवाया उसे देख सहसा विश्वास करना मुश्किल था कि ये रहाणे हैं और 35 साल के हो चुके हैं.
- रहाणे ने जब गेंद 23 साल के रचिन रविंद्र को दी तो वे हैरानी पूर्वक देख रहे थे वहीं रहाणे के इस प्रयास को देख कोहली भी चौंक गए.
सीएसके को रहाणे से उम्मीद
- अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है. फाइनल मैच उनके लिए इसलिए भी अच्छा रहा क्योंकि उनके बल्ले से रन निकले थे.
- सीएसके इस सीजन में चाहेगी कि रहाणे वैसी ही बल्लेबाजी करें जैसी उन्होंने पिछले सीजन में की थी. रहाणे की इस सीजन में जिम्मेदारी पहले से और बढ़ गई है क्योंकि इस बार टीम में अंबाती रायडू नहीं हैं.
- रहाणे को इस सीजन में दृढ़ता और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी और टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभानी होगी. अगर रहाणे का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो पिछली बार की तरह वे फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
- बता दें कि पिछले सीजन में रहाणे ने 14 मैचों में 172 से उपर की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की वापसी, तो संन्यास की कगार पर खड़े भारतीय खिलाड़ी को मौका, पंजाब के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI