Ajinkya Rahane: कोरोना के चलते करीब दो साल से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन दो साल बाद आज क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो चुका है। फरवरी 17 से रणजी ट्रॉफी का 87वां सीजन शुरू हो चुका है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने आज रणजी ट्रॉफी टूर्नामेट में अपनी खराब फॉर्म का अंत कर दिया है।
Ajinkya Rahane की हुई फॉर्म में वापसी
Ajinkya Rahane 100 runs in 211 balls (14x4, 2x6) Mumbai 219/3 #SAUvMUM #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/OGykcjFiyX
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 17, 2022
साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद उनके उपर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी। रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे मुंबई के इस बल्लेबाज ने मुश्किल में शानदार शतक जमाया। खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर होने की कगार पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार पारी खेली है। रणजी ट्राफी के नए सीजन के पहले ही मुकाबले में उन्होंने दमदार शतक जमाया।
रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को शुरुआती लगे झटकों से उबारा। तीन शुरुआती विकेट गिरने के बाद रहाणे ने सरफराज के साथ मिलकर विकेट संभाला और स्कोर भी आगे बढ़ाया। 103 गेंद पर 10 चौके की मदद से रहाणे ने अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और संयम से शतक जमाया। 211 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए। यह Ajinkya Rahane का 36वाँ सतक हैं। यह सतक ठोकना रहाणे के लिए आसान नहीं था।
Ajinkya Rahane की साझेदारी
मुंबई की शुरुआत खराब रही और कप्तान पृथ्वी साव (1) तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमेल 8 और फिर सचिन यादव 19 रन बनाकर आउट हो गए। 44 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद Ajinkya Rahane ने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को संभाला। रहाणे के शतक के समय सरफराज 85 रन बनाकर खेल रहे थे।
सरफराज खान के साथ मिलकर रहाणे ने 175 रन से उपर की साझेदारी निभाते हुए सौराष्ट्र की उम्मीदों पर पानी फेरा। दोनों ने 44 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी शुरू की थी। चौथे विकेट की इस साझेदारी ने मुंबई की टीम को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्थिति में खड़ा किया।