रणजी ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला असम और मुंबई के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है और मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शतक जड़ा। भारतीय टीम में वापसी को बेताब रहाणे का रेड़ बॉल क्रिकेट में धुआंधार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने असम के गेंदबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। आईए नजर डालते है उनके शानदार शतकीय पारी पर इस लेख के जरिए।
Ajinkya Rahane ने जड़ा शतक
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) का जलवा असम के खिलाफ मुकाबले में जारी रहा। पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के द्वारा पारी की शुरूआत बेहद गजब अंदाज में हुई। दोनो ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रहाणे और शॉ के बीच रिकॉर्ड 401 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
मुंबई के कप्तान रहाणे ने मैदान पर आते ही पहले पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, शॉ के आक्रामक तेवर देख उन्होंने अपना गेयर बदल कर ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका। रहाणे ने 302 गेंदो का सामना करते हुए 191 रन बनाए, उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Ajinkya Rahane ने भारत की दावेदारी पेश की
भारत की टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन के बाद अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीमे से बाहर कर दिया गया। रहाणे को बल्लेबाजी के साथ-साथ इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका भी मिला है। जहां वह कुछ हद तक कामयाब रहे। लेकिन, भारत की तरफ से खेलते हुए उनका हालिया प्रदर्शन बेहद ज्यादा शर्मनाक रहा।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लेकर इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला हमेशा ही खामोश रहा। इसी बीच उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलियाई यानि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने असम के खिलाफ शतक जड़ कर आलोचको का मुंह भी बंद कर दिया है। वहीं इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हैदाराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।