विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा: "जब उनका मन होगा तब..."

Published - 17 Mar 2025, 07:52 AM

IPL 2025 (22)

पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट पर बात की।

विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर आया बड़ा बयान

virat kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि टूर्नामेंट के बाद ये दोनों खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वे कुछ समय तक रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इन दिग्गजों के संन्यास पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस दिन कहेंगे संन्यास को अलविदा

एजाज पटेल का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कब खेलना बंद करना है। वे दोनों जब तक चाहें तब तक खेल सकते हैं। उन्होंने बताया,

“वे खेल के महान खिलाड़ी हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वे यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कब खेलना बंद करना है. वे जब तक चाहें तब तक खेलना जारी रख सकते हैं. उनके पास शानदार रिकॉर्ड हैं और वे दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं जानता हूं कि एक गेंदबाज के तौर पर उनमें से किसी को भी गेंदबाजी करना हमेशा चिंताजनक होता है.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन से हुए खुश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था, जिसके चलते वो फाइनल में जगह बना पाई। हालांकि, खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चार विकेट से जीत दर्ज की। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने बताया,

“मुझे लगता है कि भारत ने उस दिन अच्छा क्रिकेट खेला. न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला. मुझे लगता है कि परिस्थितियों ने निश्चित रूप से इसे कठिन बना दिया था, लेकिन दिन के अंत में भारत ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और दुर्भाग्य से हम उस दिन हार गए.”

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 2 महीने बेंच गरम करेंगे ये 3 खिलाड़ी, 1 मैच भी खेलने को मिल जाए, तो होगी किस्मत

यह भी पढ़ें: चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस पर हुई पैसों की बारिश, तो हारकर भी मालामाल हुई दिल्ली कैप्टिल्स, रोजर बिन्नी ने दी इतने करोड़ की रकम

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ajaz Patel
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर