IND vs NZ: Ajaz Patel ने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, भारतीय फैंस ने भी की गेंदबाज की सराहना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajaz Patel took 10 wickets in an innings

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी मुंबई टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने इतिहास रच दिया है. मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम के इस स्पिनर 6 विकेट झटके और खेल के पहले दिन उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. मुंबई जोगेश्‍वरी में जन्मे इस खिलाड़ी ने नया इतिहास रच दिया है. एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल (Ajaz Patel) क्रिकेट इतिहास चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने कीवी गेंदबाज

ajaz patel

वानखेड़े स्‍टेडियम में कभी आईपीएल मैच देखने वाले कीवी टीम के इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़‍ियों को वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी भी की थी. ऐसा उन्होंने अपने दोस्‍त मिशेल मैकक्‍लेनगन की बदौलत किया था. लेकिन, किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट जर्सी पहनकर खुद वानखेड़े में गेंदबाजी करने उतरेंगे और इस तरह उतरेंगे कि इतिहास में एक नया नाम लिख देंगे. लेकिन, उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ही एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. वह किसी टेस्‍ट की एक पारी में 10 विकेट्स लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Ajaz Patel को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/iam_sherkhane/status/1467050848232435713?s=20

https://twitter.com/cvarapprahas/status/1467050845699133442?s=20

https://twitter.com/Sachinj0923/status/1467050836140249091?s=20

https://twitter.com/PoliticallyWoke/status/1467050832659206147?s=20

https://twitter.com/CricketIsSimple/status/1467050815357652996?s=20

https://twitter.com/imDL45/status/1467050767206924288?s=20

https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1467050716426428419?s=20

https://twitter.com/scttrmcknz/status/1467050678052810755?s=20

https://twitter.com/Nihal31636388/status/1467050614999765000?s=20

Ajaz Patel IND vs NZ Mumbai test 2021