Ajinkya Rahane

IND vs NZ 2021: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए पिछला एक साल काफी निराशाजनक गया है. रहाणे के बल्ले से बिलकुल भी रन नहीं निकले हैं. जिसके बाद न्यूजीलैंड के साथ चल रही 2 टेस्ट मैचो की सीरीज के दुसरे और आखिरी मुकाबलें में उन्हें प्लेयिंग-11 से भी बाहर रखा गया. हालाँकि बीसीसीआई की माने तो भारतीय उपकप्तान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हैं, लेकिन अब इस मामले पर पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

लगातार टीम में बने रहने के लिए प्रदर्शन करना होगा: जहीर खान

Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए पुरी तरह से जूझ रहे हैं. अब इसको लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. क्रिकबज्ज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर आप अनफिट हैं, तो कठिन है. ऐसा नहीं है कि अगर आप टीम से बाहर हो जाते हैं, तो आपको वापसी करने का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन, हां, इस भारतीय टीम में मौके मिलना मुश्किल है. युवा खिलाड़ी भी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, ऐसे में जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का सदस्य हैं, उन्हें लगातार टीम में बने रहने के लिए प्रदर्शन करना होगा.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाने (Ajinkya Rahane) के टेस्ट क्रिकेट में आकंडे काफी शानदार हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई सारी मैच जीताऊ पारियां खेली है. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर के 79 मैचो के 142 पारियों में कुल 4795 रन बनाए हैं. औसत 39.10 का रहा है. लेकिन पिछला 1 साल उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा हैं. साल 2021 में रहाणे ने 12 टेस्ट मैचों में 20.35 की एवरेज से केवल 407 रन ही बनाए हैं.