29 अप्रैल को एडेन मार्करम की अगुवाई में सनराइज़र्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि टीम के हित में साबित हुआ। हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा की की अर्धशतकीय पारी के बदौलत एसआरएच ने 198 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में डीसी 188 रन ही बना सकी और नौ रन से मुकाबला हार गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत पर कप्तान एडेन का क्या कहना है?
एडेन मार्करम ने की टीम की तारीफ़
सनराइज़र्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 रन से मात दी। इस मैच को जीतने के बाद कप्तान एडेन मार्करम काफ़ी खुश हुए और टीम की तारीफ़ करते हुए नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपना बेस्ट दिया। अगर दृष्टिकोण सही है तो मुझे चीजों के गलत होने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन को देखने से खिलाड़ियों को काफ़ी मदद मिलती है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने इस मुकाबला खेला वो काबिल-ए-तारीफ़ है।"
हेनरिक क्लासेन के मुरीद हुए एडेन मार्करम
एडेन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा की भी जमकर वहावही की। उन्होंने इन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा,
"क्लासी (हेनरिक क्लासेन) शानदार फॉर्म में हैं और अभिषेक ने शुरुआत में ही कड़ी मेहनत की। हेनरिक ने खुद को इस तरह से खेलने के लिए तैयार किया। यह देखकर अच्छा लगा कि इसका फायदा हुआ। हमें खेल में वापस आने के लिए विकेट की जरूरत थी। गेंद थोड़ी रुक रही थी और गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने बेहतरीन जज्बा दिखाया। यह जीत काफी आत्मविश्वास देगी। अब हम आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।"
गौरतलब यह है कि अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दहलीज तक पहुंचाया। शर्मा ने 67 रन बनाए, जबकि क्लासेन के नाम 53 रन दर्ज हुए। इन दोनों की इस पारी की मदद से एसआरएच ने 197 रन का स्कोर खड़ा किया।