वर्ल्ड कप 2023 से पहले मयंक-पडिक्कल ने लगाई नीदरलैंड की लंका, 142 रनों से विरोधियों को रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Published - 26 Sep 2023, 05:29 AM

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्व कप के लिए भारत से लेकर नीदरलैंड तक की टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसी कड़ी में मेगा टूर्नामेंट (World Cup 2023) के लिए नीदरलैंड्स का कैंप जारी है। वहीं, बीते दिन यानी 25 सितंबर को डच टीम का सामना कर्नाटक की टीम से हुआ, जिसमें मेहमान टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने नीदरलैंड को 142 रनों से पछाड़ा।
World Cup 2023 से पहले नीदरलैंड को मिली टीम इंडिया से हार
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले कर्नाटक और नीदरलैंड के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया। 25 सितंबर को अलूर के कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। नीदरलैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट किया।
कर्नाटक की टीम ने 46 ओवरों में ऑलआउट होकर 264 रन का स्कोर बनाया दिया। विक्रमजीत सिंह और काइल क्लेन नीदरलैंड्स के लिए 3-3 विकेट झटके। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए देवदत्त पाडिक्कल ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आर समर्थ ने 79 गेंदों में 81 रन जड़े, जबकि मयंक अग्रवाल ने 27 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ी ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
जावबी पारी में नीदरलैंड्स की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। भारतीय गेंदबाजों ने डच टीम को 122 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। पहले सात डच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मेहमान टीम के लिए भारतीय गेंदबाजों को समझना काफी मुश्किल हो गया। नीदरलैंड्स 25 ओवर में ही पूरी आउट हो गई। रियान क्लेन ने 49 रन और पॉल वेन मिकरेन ने 45 रन बनाए। भारत के लिए विधवत कवेरप्पा ने चार और वी कौशिक ने 4 विकेट हासिल की। इस प्रदर्शन के चलते डच टीम को 142 रन से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
ICC ODI World Cup 2023 MAYANK AGARWAL Karnataka Cricket Team devdutt padikkal Netherlands Cricket Team