IPL 2025 के बचे मुकाबले के शुरू होने से पहले हो रहा जमकर हंगामा, BCCI के खिलाफ सड़क पर उतरे फैंस, सामने आई वजह
Published - 17 May 2025, 03:56 PM | Updated - 17 May 2025, 03:59 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से रुके टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगी। लेकिन इसी बीच अब बीसीसीआई को एक अन्य मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। फैंस हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर आ गए हैं और बीसीसीआई से खास मांग कर रहे हैं। क्या है पूरी बात? जानिए...
IPL 2025 को लेकर फैंस कर रहे ये मांग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 ) के 18वें सीजन की शुरुआत एक बार फिर से पूरे जोश के साथ होने वाली है। देश के 6 स्टेडियम में आईपीएल के बाकी मैच कराए जाएंगे। बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि, अभी क्वालीफायर और फाइनल मैचों के वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में नहीं होगा। जिसकी वजह से कोलकाता का क्रिकेट प्रेमी नाराज हो गए हैं। वो बीसीसीआई से फाइनल मैच कोलकाता में कराने की मांग कर रहे हैं।
कोलकाता में खेला जाना था IPL 2025
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर और फाइनल मैच का वेन्यू अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। लेकिन अब रिपोर्ट्स का दावा है कि फाइनल मैच कोलकाता में नहीं होगा। इसको लेकर कोलकाता के क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं। नाराज फैंस ने 16 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना है कि इस सीजन का फाइनल जहां पहले तय था वहीं होना चाहिए। फैंस का कहना है कि बीसीसीआई एक बार फिर से इस बारे में सोंचे।
3 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है। जल्द ही इसके वेन्यू का भी ऐलान किया जा सकता है। बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए थे। साथ भी ऑपरेशन सिंदूर से आंतकियों के गढ़ को बर्बाद किया था। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिती देखने को मिली है। वहीं, हमले के अंदेशे में धर्मशाला में जारी मैच को रोका गया था। फिर आईपीएल को एक हफ्ते के लिए निरस्त किया गया था। जिसके बाद अब 17 मई से एक बार फिर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है।
ये भी पढ़ें- मिस्टर 360 हुए पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी के मुरीद, कह दी खास बात
Tagged:
IPL 2025 bcci ipl INDIAN PREMIER LEAGUE Eden Gardens Stadium