Rohit Sharma: इंग्लैंड को 100 रनों से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अपना आगामी मैच 2 नवंबर को खेलेगी, मैच श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. भारतीय टीम भी लखनऊ से मुंबई का सफर 30 अक्टूबर को तय कर चुकी है. हालांकि मुंबई पहुंचते के साथ ही रोहित शर्मा को एक बुरी खबर मिली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी है. मुंबई पहुंचने के तुरंत बाद ही भारतीय टीम के कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Rohit Sharma ने बयां किया अपना दर्द
दरअसल, जब रोहित शर्मा मुंबई लैंड होने ही वाले थे, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी को साझा किया, जिसमें उन्होंने मुंबई के खराब मौसम को दिखाया है. आमतौर पर मुंबई की हवा दिल्ली से शुद्ध होती है, लेकिन जब हिटमैन मुंबई पहुंचे तो उन्होंने मुंबई के खराब मौसम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा. "मुंबई, ये क्या हो गया " इसके साथ ही उन्होंने मास्क वाली इमोजी भी साझा कि, जिससे ज़ाहिर होता है कि रोहित को मुबंई के खराब मौसम का काफी दुख है.
नगर निगम कर चुका है अपील
मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के स्थानीय लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार शहर की हवा क्वालिटी काफी खराब होती जा रही है. बढ़ते हवा प्रदुषण को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से विज़िबिलिटी भी काफी कम हो गई है इसलिए नगर निगम लोगों से मास्क पहनने की अपील कर चुका है. हालांकि खराब मौसम की वजह से भारत और श्रीलंका के होने वाले मैच पर क्या प्रभाव पड़ेगा, ये आने वाला समय तय करेगा, लेकिन फैंस इस मैच में कोई भी खलल न होने की उम्मीद में हैं.
शानदार फॉर्म में Rohit Sharma का बल्ला
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला काफी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. पहले मैच में वह 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने पांच मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने 6 मैच में 66.33 की औसत के साथ 398 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के साथ-साथ 2 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: श्रीलंका मैच से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, हाथ बुरी तरह हुआ फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे मुकाबला