भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के ऐलान के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ने बोर्ड को आड़े हाथों लिया है। दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बेटे को सिर्फ एक मैच के बाद बाहर करने पर बोर्ड को जमकर खरी खोटी सुनाई है। कौन है ये दिग्गज, क्या है मामला आइए जानते हैं सबकुछ
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी
- दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद चयन समिति पर सवाल उठ रहे हैं।
- एक तरफ जहां भारत में चयन समिति पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पूर्व टेस्ट कप्तान और आजम खान के पिता मोईन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
- मोईन खान ने कहा कि जिस तरह से कई सालों से आजम खान के साथ व्यवहार किया जा रहा है। इससे उनके बेटे के आत्मविश्वास को ठेस पहुंची है। उन्होंने अपने बेटे के करियर में आई गिरावट के लिए पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को भी जिम्मेदार ठहराया।
- साथ ही मोईन खान ने कहा कि उनका बेटा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त है।
क्या कहा मोइन खान ने?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाने है। उससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में चारो खाने चित कर मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद मोइन खान ने कहा,
"मैंने पूरा विश्व कप और उससे पहले के मैच देखे। इसलिए मुझे लगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आजम पहली पसंद हैं। फिर अचानक एक मैच के बाद पूरी रणनीति बदल दी गई। एक मैच के बाद उन्हें विकेटकीपिंग करने का मौका नहीं दिया गया। साथ ही पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। यूएसए के खिलाफ शुरुआती मैच में पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट होने के बाद आजम को भारत के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया।"
खिलाड़ी बनाने की परंपरा अब नहीं रही-
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से पहले मोईन खान ने कहा,
"कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है। हालांकि, अब यहां खिलाड़ियों को तैयार करने की परंपरा नहीं रही। चाहे कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे बार-बार खिलाड़ियों को बदलते रहेंगे तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार करेंगे? मोईन ने अपने बेटे की मौत के लिए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को जिम्मेदार ठहराया।"
बेटे की फिटनेस पर मोईन खान की प्रतिक्रिया
मोईन खान ने बेटे की फिटनेस के बारे में भी काफी खुलकर बात की। उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पूरी गलती टीम प्रबंधन और कप्तान की है। आजम में भी कुछ कमियां हैं। उसे खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। उसे दूसरे खिलाड़ियों की फिटनेस रूटीन को फॉलो करना होगा। पिछले महीने मैंने उसे अपने कोच शाहजर मोहम्मद के साथ अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है। जिसकी वजह से वह कैरेबियन लीग में भी गया। मुझे उम्मीद है कि आजम ने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा होगा।"