'भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही हराएगी...', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले इस अंग्रेजी खिलाड़ी ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी
Published - 04 Mar 2025, 04:59 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सफर सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों में से विनर कौन होगा? ये सवाल सभी की जहन में है। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विनर का ऐलान कर दिया है। माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर विनर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने दुबई पिच को लेकर भी संदेह की बात कहकर सभी को चौंका दिया है।
माइकल वॉन ने बताया कौन बनेगा विनर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के विनर को लेकर बड़ी बात कही दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जो भी टीम भारतीय टीम को हराएगी, वो विनर बन जाएगी। साथ ही माइकल वॉन ने ये भी कहा कि भारत को हराने की क्षमता सिर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम के पास है। साथ ही उन्होंने दुबई पिच पर संदेह जाहिर किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा-
"जो भी भारत को हराएगा वो जीतेगा। मुझे लगता है कि केवल ऑस्ट्रेलियाई ही उन्हें हरा सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में, लेकिन मुझे दुबई की पिच पर इस पर बहुत संदेह है।"
सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड टीम पहुंची है। वहीं, ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी टीम इंडिया की कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का सबसे एक्साइटिंग मैच माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैड के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं, साउथ अफ्रीका मैच में बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से खेल को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 4 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के तीनो मैचो में जीत हासिल की है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 44 रनों से जीत मिली थी।
देखें ट्वीट-
Whoever beats India wins .. Simple .. I think it’s only the Aussies who could get them .. #ChampionsTrophy2025 but I very much doubt it on the Dubai pitch ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 2, 2025
ये भी पढ़ें- KKR ने किया अपने नए कप्तान के नाम का किया ऐलान, वेंकटेश नहीं बल्कि इस 1.5 करोड़ी खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 में कमान
Tagged:
Michael Vaughan Champions trophy 2025 ind vs aus