IPL 2024 से पहले गुजरात को एक और बड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले गुजरात को एक और बड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होना है. इसको लेकर बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लीग के शुरु होने से पहले गुजरात टीम से एक बड़ी खबर आ रही है. जिसे टीम के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. आईए नजर डालते हैं अगले सीजन से पहले गुजरात टीम में हुए इस बदलाव के बारे में...

IPL 2024 से पहले गुजरात को बड़ा झटका

Lauren Cheatle Lauren Cheatle

IPL 2024 से पहले गुजरात को जो झटका लगा है दरअसल वो गुजरात टाइटंस नहीं बल्कि WPL में गुजरात की टीम गुजरात जियांट्स (Gujarat Giants) को लगा है. टीम की 25 वर्षीय बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन शेटल (Lauren Cheatle) सीजन से बाहर हो गई हैं. इस खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. रिपोर्टस के मुताबिक उनका स्कीन कैंसर का इलाज चल रहा है. इसी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. टीम ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Lea Tahuhu Lea Tahuhu

गुजरात जियांट्स ने ऑस्ट्रेलियाई लॉरेन शेटल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उनकी जगह टीम ने अपने साथ न्यूजीलैंड की 33 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ली ताहुहू (Lea Tahuhu) को जोड़ा है. ताहुहू न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए 80 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 78 विकेट ले चुकी हैं. गुजरात को आगामी सीजन में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.

पिछला सीजन रहा निराशाजनक

WPL 2023 gujarat giants Gujarat Giants

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है. फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. मिताली राज की मेंटरशीप वाली गुजरात जियांट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन निराशाजनक रहा था. टीम 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल कर सकी थी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी. बता दें कि लीग में 5 टीमें हैं. अगले सीजन में गुजरात अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.., देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में फिर मचाया कोहराम, 151 रनों की धमाकेदार पारी खेल खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा

Gujarat Giants IPL 2024 WPL 2024