IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज सितंबर में होना है. पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाना है. इसके बाद टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है. पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है. हालांकि भारत- बांग्लादेश सीरीज़ से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक अपनी पोस्ट के ज़रिए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
IND vs BAN सीरीज़ से पहले आया इस खिलाड़ी का फैसला
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है.
- लाबुशेन ने अपने पोस्ट में कहा है कि लगता है रिटायर होने का समय आ गया है. हालांकि लाबुशेन खुद की बात नहीं कर रहे हैं.
- वो अपने बल्ले को रिटायर करने की बात कर रहे हैं, जिस बल्ले से उन्होंने विश्व कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. लाबुशेन अब आगामी मैच के लिए दूसरे बल्ले का इस्तेमाल करेंगे.
फाइनल में रच दिया था इतिहास
- वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम 50 ओवर के बाद 240 रन ही बना सकी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ही 241 रन बनाए थे.
- इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 3 विकेट जल्द ही खो दिए थे. इसके बाद लाबुशेन ने 110 गेंद में 58 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली थी. उनकी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी के साथ हरा कर इतिहास रच दिया था.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- मार्नस लाबुशेन ने हाल ही में टी-20 ब्लास्ट लीग में ग्लैमरन की ओर से हिस्सा लिया था. केंट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि एसेक्स के खिलाफ भी 30 रन बनाए थे.
- वहीं गेंदबाज़ी में भी लाबुशेन इस लीग में चमके. उन्होंने एसेक्स के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किया, जबकि समरसेट के खिलाफ 11 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. फिलहाल लाबुशेन 19 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में अंतराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम