'उसका चोटिल होना तय है...', IPL 2024 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर इस दिग्गज ने किया ऐसा खुलासा, सुन नीता अंबानी को होगी हैरानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
 IPL 2024 से पहले Jasprit Bumrah को लेकर इस दिग्गज ने किया ऐसा खुलासा, सुन नीता अंबानी को भी होगी हैरानी
  • टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शानदार फॉर्म में है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं अब 22 मार्च से आईपीएल की शुरूआत हो रही है. जहां एक बार फिर जस्सी का जलवा देखने को मिलेंगे.
  • लेकिन, जसप्रीत बुमराह लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करीब एक महीने लगातार अपनी सेवाएं दी. इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद अब IPL में भी उन्हें अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की कमान संभालनी है.
  • यह इवेंट करीब 2 दो महीने तक खेला जाएगा. जबकि आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज में जून में टी20 विश्व कप 2024  आयोजित होना है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने बुमराह के चोटिल होने की भविष्यवाणी कर दी है.

Jasprit Bumrah की इंजरी पर पूर्व खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी

  • हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर सबकि निगाहें रहने वाली है. उन्होंने आईपीएल में कप्तानी मिलते ही गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था.  क्या इस बार यह करिश्मा MI के लिए कर सकते हैं? इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा.
  • मुंबई इंडियंस 17वें सीजन में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर काफी निर्भर रहने वाली है. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से MI को काफी मैच जीताए हैं. लेकिन, आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है.
  • ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि उनका बॉलिंग एक्शन सबसे अगल है. गेंदबाजी कराते समय उनकी बैक और कंधे पर जोर पड़ता है. जिसकी वजह से बुमराह के चोटिल होने का खतरा अधिक रहता है. यही कारण है कि वजह से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज को ब्रेक पर जाने की सलाह दी है.

पीठ 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' की वजह से सालो रहे क्रिकेट से दूर!

  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लीडिंग गेंदबाजों में एक हैं. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिया. जिसकी वजह से भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने मे सफल रही.
  • बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाती है. वह पीठ दर्द की वजह से ऑस्ट्रेलिया में खेले गए साल 2022 में टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जिसकी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी को फास्ट पिचो पर बुमराह की गैर मौजूदगी में संर्घष करना पड़ा था.
  • बता दें कि साल 2023 में पीठ की स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहे और सितंबर 2022 से पहले भी वह खेल से दूर रहे. अगर वह आपीएल के दौरान आराम नहीं लेते हैं तो उनका इंजर्ड होना तय है. ऐसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है.

बुमराह को IPL 2024 में बर्तनी होगी सावधानी!

  • वेस्टइंडीज में इस साल जून मे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) खेला जाना है. जिस पर टीम इंडिया की नजर होगी. भारत ने इस फॉर्मेट में साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था उससे बाद करीब 17 साल होने जा रहे हैं. इस प्रारूप में टी20 विश्व कप का सूखा खत्म नहीं हुआ है.
  • टी20 विश्व कप 2024 से करीब 3 महीने पहले इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के टॉप क्लास के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी नाम शामिल है.
  • जसप्रीत बुमराह आईपीएल खेलते समय काफी सावधानी बर्तनी होगी. क्योंकि, लंबे चलने वाले आईपीएल इवेंट में उन्हें अपने आप को चोटिल होने से बचाना होगा. अगर वह दुर्भाग्यपूर्ण आईपीएल में चोटिल हो जाते हैं तो टीम इंडिया तो गेंदबाज में सफर करना पड़ सकता है.
  • ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी चुनौती होगी कि वह जसप्रीत बुमराह का कैसे इस्तेमाल करते हैं? जसप्रीत बुमराह फिलहाल कमाल फॉर्म में हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका दम दिखाई दिया.

यह भी पढ़ेंIPL 2024 CSK Playing XI: एमएस धोनी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एकसाथ 3 खिलाड़ी हुए बाहर, ऐसी हो सकती चेन्नई की प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घमंड में आये हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा की कप्तानी पर तंज कसते हुए दिया बेतुका बयान

Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024