IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सत्र अप्रैल में शुरु हो सकता है. उससे पहले 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन के द्वारा 590 प्लेयर्स की किस्मत का फैसला किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन के एक दिन बाद यानी 20 दिसंबर को ट्रेड बिंडो को रिओपन किया जा सकता है. जिसमें फ्रेंचाइजी एक बार फिर से बड़े प्लेयर्स को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की खिलाफत में हैं. इतना ही नहीं दोनों की इस बड़ी फ्रेंचाइजी से सांठ-गांठ भी हो गई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
IPL 2024 से पहले रोहित-बुमराह छोड़ देंगे MI का साथ?
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. इसके पीछे बड़ा किरदार कप्तान रोहित शर्मा ने अदा किया, उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में MI को एक बार नहीं बल्कि 5 बार खिताब दिलाया. उनकी इस कामयाबी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कई मैच मुंबई को जीताए हैं.
खास बात यह कि इन दोनों प्लेयर्स ने मुश्किल घड़ी में हार्दिक पांड्या की तरह टीम का साथ नहीं छोड़ा. फ्रेंचाइजी ने उसी खिलाड़ी यानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड कर कप्तान बना दिया. यह बात फैंस समेत मुंबई को प्लेयर्स को पच नहीं रही है. सूर्या-बुमराह इस मामले पर अपनी नाराजगी दर्ज करा चुके हैं.
CSK का दामन थामेंगे दोनों खिलाड़ी!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने के बाद MI के समर्थक मुंबई इंडियंस के पेज इनफोलो कर रहे हैं. 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने मुंबई को इनफोलो कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक अफवाह बहुत तेजी से फेल रही है कि IPL 2024 के आगामी सीजन से पहले रोहित-बुमराह MI का साथ छोड़ सकते हैं.
इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि मिनी ऑक्शन के बाद ट्रेड बिंडो रिओपन (Trad window Reopen) होगी. जिसके तहत CSK जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को MI से ट्रेड कर सकती है. फिलहाल इस पर कुछ कह पाना अभी जल्दबाजी होगी. 20 दिसंबर को फैसला सबसे सामने आ जाएगा. बर्शते ट्रेड बिंडो रिओपन किया जाता है तो.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने भी किया अपने नए कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को दी IPL 2024 की जिम्मेदारी