IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फुल रोमांच देखने को मिल रहा है. पहले टेस्ट में किस्मत से जीतने वाली अंग्रेजी टीम दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से पानी भरती हुई नजर आई. बुमराह से लेकर कुलदीप-अश्विन ने विशाखपट्टनम में ऐसा जाल बिछाया कि इंग्लिश बल्लेबाज दूसरी पारी में औंधे मुंह गिर पड़े और 106 रनों से इस मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया. 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही एक बुरी खबर ने दस्तक दे दिया है. हालात ऐसे हैं कि आखिरी 3 टेस्ट के रद्द होने की खबरें सामने आने लगी हैं. इसके पीछे की वजह एक साथ खिलाड़ियों का बीमार होना है. क्या है अपडेट आइये जानते हैं.
IND vs ENG: एक साथ इतने खिलाड़ी पड़े बीमार
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. इंडिया ने इस टेस्ट में अंग्रेजों के चारो खाने चित्त कर दिया. सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बेन स्टोक्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार हैं. बल्लेबाजी करने वाले बेन फोक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टले फिट नहीं थे. इंग्लिश खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं. वह सुबह उठते समय अच्छा फील नहीं कर रहे थे. साथ ही कप्तान ने बताया कि खिलाड़ी के बीमार होने पर हम इससे हार का कारण नहीं मान सकते. फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद ऐसी संभावनाएं जताई जाने लगी हैं कि आखिरी तीन टेस्ट रद्द हो सकते हैं.
तीसरे टेस्ट से पहले आबूधाबी के लिए रवाना
इग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले भारत से सीधा अपने प्रैक्टिस कैंप के लिए आबूधाबी के लिए उड़ान भरेगी. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेला जाना है. जिसमें 10 दिनों का समय बाकी है. टेस्ट शुरु होने से पहले पूरी टीम 12-13 फरवरी को भारत आ जाएगी. बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्रैक्टिस को अंजाम में आबूधाबी ही दिया था.