VIDEO: श्रेयस अय्यर ने बेन स्टोक्स से लिया अपनी बेइज्जती का बदला, रन OUT कर मैदान में इस तरह मनाया जश्न

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shreyas Iyer took revenge for his wicket by running out Ben Stokes video of celebration goes viral

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा चुका है. इस मैच में टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत हासिल की. भारत की जीत के साथ मैच में घटी एक घटना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. यह घटना टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और इंग्लिश कप्तान के बीच हुई, जब भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लिश कप्तान को रन आउट करने के बाद बेन स्टोक्स को उन्हीं के अंदाज में अपना बदला पूरा किया. दोनों के बीच हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shreyas Iyer ने Ben Stokes को किया रन आउट

 Shreyas Iyer , Ben Stokes, ind vs eng

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट खो दिए थे. लेकिन भारत की जीत में सबसे बड़े दीवार कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बने हुए थे. दूसरे सत्र में अश्विन भारत के लिए 53वां ओवर डाल रहे थे. चौथी गेंद पर बेन फोक्स ने गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला और चुपचाप रन बनाने की कोशिश की.

नॉन स्ट्राइक एंड पर अंग्रेजी कप्तान मौजूद थी, जो क्रीज पर आने के लिए भागे. लेकिन इस बीच श्रेयस अय्यर ने चीते जैसी रफ्तार दिखाते हुए ना सिर्फ जबरदस्त फील्डिंग की बल्कि उन्होंने शानदार थ्रो भी फेंका. जो गेंद सीधे विकेट पर लगी. उनकसे रन आउट होने के बाद भारतीय खेमे में खुशी का माहौल था. इस बीच अय्यर अपना ने वो कर दिया जो, बेन स्टोक्स ने उनके विकेट के दौरान किया था.

यहां वीडियो देखें

अय्यर ने उंगली दिखाकर मनाया जश्न

 Shreyas Iyer , Ben Stokes, ind vs eng

वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का थ्रो सीधे विकेट पर लगा और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) क्रीज के बाहर थे. स्टोक्स का विकेट भारत के लिए बहुत बड़ा और अहम था. निचले बल्लेबाजों की मदद से वह अकेले ही इस मैच का रुख बदल सकते थे. लेकिन श्रेयस का सटीक थ्रो उनके लिए काल बना, जो इंग्लैंड के लिए महंगा साबित हुआ. नतीजा ये हुआ कि इंग्लिश कप्तान आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद अय्यर ने ठीक उसी तरह उंगली दिखाकर जश्न मनाया, जैसे अंग्रेजी कप्तान ने श्रेयस का कैच लेकर सेलिब्रेशन किया था. अब दोनों के इस एक्शन-रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/ajeetyadav018/status/1754409035380797575?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1754409035380797575%7Ctwgr%5E7f30a6462eaafe85c3438143b42186c5bbc18f98%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9marathi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Find-vs-eng-ben-stokes-run-out-by-shreyas-iyer-thro-team-india-comeback-in-the-second-test-1133148.html

श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अपना बदला

आपको बता दें कि कल यानी भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का अद्भुत कैच लपका था. इंग्लिश कप्तान ने कैच लेने के बाद विकेट के लिए उंगली दिखाई. अय्यर ने भी आज बिल्कुल वैसा ही किया. स्टोक्स को रन आउट करने के बाद अय्यर ने उंगली दिखाई और मैदान से बाहर जाने की ओर इशारा किया.

ये भी पढ़ें: ‘कोई भी ऐसे घूमेगा तो सबकी maa###d…,’ रोहित शर्मा ने लाइव मैच में दी भद्दी-भद्दी गाली, VIDEO देख आज जाएगी शर्म

ben stokes shreyas iyer Ind vs Eng