ठंड में प्रैक्टिस करने उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, ठिठुरते-कांपते वायरल हुई VIDEO
Published - 11 Jan 2024, 06:46 AM

Table of Contents
Team India: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है. सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से होने जा रहा है, जबकि आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है. पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली शहर में खेला जाएगा. महीना जनवरी का है तो इस वजह से पंजाब में काफी ठंड पड़ रही है. हालांकि भारतीय टीम ने इसके बावजूद भी मैदान पर पसीना बहाया. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ठंड से ठिठुरते हुए भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Team India का ठंड से प्रैक्टिस में हुआ बुरा हाल
भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले से पहले अंडर लाइट्स में अभ्यास करने के लिए पंजाब के आइएस बिंद्रा स्टेडियम पहुंची, जहां पर टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और खूब पसीने भी बहाए. लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ठंड से ठिठुरते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल बात कर रहे हैं और अपने ठंड के मौसम के अनुभव को साझा कर रहे हैं. उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी कैमरे में बात करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा मैदान पर घना कोहरा भी नज़र आया, जिससे खिलाड़ियों के अभ्यास में कुछ परेशानियां भी आईं.
यहां देखें वीडियो -
View this post on Instagram
भारत के लिए सीरीज़ काफी अहम
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा