ठंड में प्रैक्टिस करने उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, ठिठुरते-कांपते वायरल हुई VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ahead ind vs afg 1st t20 match team india players practiced in cold weather video viral

Team India: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है. सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से होने जा रहा है, जबकि आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है. पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली शहर में खेला जाएगा. महीना जनवरी का है तो इस वजह से पंजाब में काफी ठंड पड़ रही है. हालांकि भारतीय टीम ने इसके बावजूद भी मैदान पर पसीना बहाया. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ठंड से ठिठुरते हुए भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Team India का ठंड से प्रैक्टिस में हुआ बुरा हाल

publive-image

भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले से पहले अंडर लाइट्स में अभ्यास करने के लिए पंजाब के आइएस बिंद्रा स्टेडियम पहुंची, जहां पर टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और खूब पसीने भी बहाए. लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ठंड से ठिठुरते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल बात कर रहे हैं और अपने ठंड के मौसम के अनुभव को साझा कर रहे हैं. उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी कैमरे में बात करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा मैदान पर घना कोहरा भी नज़र आया, जिससे खिलाड़ियों के अभ्यास में कुछ परेशानियां भी आईं.

यहां देखें वीडियो -

भारत के लिए सीरीज़ काफी अहम

IND vs AFG सीरीज के बाद संन्यास लेने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी,भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG)के बीच होने वाली सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. दरअसल टी-20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी टी-20 सीरीज़ खेल रही है. ऐसे में टीम इस सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी और आत्मविश्वास के साथ मेगा इवेंट में उतरना चाहेगी. खास बात ये है कि इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. दोनों ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच 14 महीने पहले विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

team india axar patel IND vs AFG