चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गंभीर की रोहित-अगरकर के साथ हुई भयंकर लड़ाई, पंत-गिल को 15 में शामिल नहीं करने पर अड़े थे कोच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. इस बीच एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ खिलाड़ियों के नाम सजेस्ट किए थे. जिस पर रोहित-अगरकर सहमत नहीं थे....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Gautam Gambhir और रोहित-अगरकर में हुई जमकर बहस, पंत-गिल नहीं इन खिलाड़ियों को 15 में शामिल करने पर अड़े थे हेड कोच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Gautam Gambhir और रोहित-अगरकर में हुई जमकर बहस, पंत-गिल नहीं इन खिलाड़ियों को 15 में शामिल करने पर अड़े थे हेड कोच Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कार्यकाल की शुरुआत खराब प्रदर्शन के साथ हुई है. भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद वह बीसीसीआई के निशाने पर आ गए थे. वहीं उनका अब कड़ा इम्तिहान आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में होने जा रहा है. अगर, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो गंभीर की छुट्टी होना तय है. 

वहीं दूसरी ओर शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसके लिए गंभीर कुछ अपनी पसंद के खिलाड़ियों को स्क्वाड में चाहते थे. जिसके लिए लेकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच काफी देर लंबी मीटिंग चली. वहीं अब उस मीटिंग में हुई बहसबाजी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Gautam Gambhir ने इन नामों का किया फेवर 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Gautam Gambhir ने इन नामों का किया फेवर 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Gautam Gambhir ने इन नामों का किया फेवर  Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. लेकिन, 18 जनवरी को टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड से पर्दा उठ चुका है. जिसमें कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है जो इस टूर्नामेंट में खेलने के बड़े दावेदारों में से एक थे. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है, लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गिल के फेवर में नहीं थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर शुभमन गिल को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाना चाहते थे. लेकिन गिल को लेकर कप्तान रोहित और अजीत अगरकर की सहमती थी. वहीं भारतीय हेड कोच ने विकेटकीपर के दौर पर संजू सैमसन के नाम का फेवर किया था. लेकिन, रोहित और अजीत अगरकर ने ऋषभ पंत के साथ जाना उचित समझा. इसके लिए गंभीर की रोहित और अगरकर के साथ जमकर बहस भी हुई थी।

इस वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी से आए थे अजीत अगरकर और रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुक्रवार को ही क्लीयर कर दिया गया था कि शनिवार को 12 बजे तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. ठीक 12 बजे स्टेज सज चुका था. लेकिन, इंतजार था तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ताओं का वहां पर मीडिया को संबोधित करते हुए टीम का ऐलान कर पर. मगर दोनों मान्यवर दो से ढाई घंटे की देर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबित गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अजीत अगरकर- रोहित के साथ के बीच काफी देर तक बहस हुई. जिसमें उपकप्तान और विकेटकीपर के नाम को लेकर काफी मथापच्ची की गई. जिसकी वजह से PC के शुरु होने देरी हुई. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़े: सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले की भविष्यवाणी, भारत नहीं इस दुश्मन मुल्क को बताया चैंपियन का दावेदार

Gautam Gambhir Rohit Sharma Ajit Agarkar Champions trophy 2025