नंबर-3 पर इस डायरेक्टर के बेटे ने लगा रखी है रनों की झड़ी, 3 पारियों में ठोके हैं 2 दोहरे शतक और 1 शतक, छीनेगा Shubman Gill की जगह

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill )का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अब तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कोई खास कमाल नहीं दिखाया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Agni Chopra  ,   Shubman Gill,  Team India

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अब तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 35 का है, जो बेहद निराशाजनक है। एक तरफ गिल इस बैटिंग पोजिशन पर फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

 वहीं, घरेलू क्रिकेट में इस बैटिंग नंबर पर एक खिलाड़ी का बेहद शानदार खेल देखने को मिल रहा है। उसकी चमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली तीन पारियों में उसने दो दोहरे शतक और दो बार शतक जड़ा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

मिजोरम का यह खिलाडी ले सकता है Shubman Gill की टीम इंडिया में जगह

 Agni Chopra  ,   Shubman Gill,  Team India

आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि मणिपुर के अग्नि चोपड़ा हैं। वो बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे भी है। फिलहाल, रणजी ट्रॉफी में मिजोरम और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम ने 536 रन बनाए।

 इस दौरान मिजोरम के अग्नि चोपड़ा ने दोहरा शतक जड़ा और 218 रनों की पारी खेली। अग्नि ने 269 गेंदों पर 218 रनों की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। खास बात यह है कि अग्नि का यह प्रदर्शन सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले लगातार मैचों में भी देखने को मिला है।

घरेलू क्रिकेट में अग्नि चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन

 Agni Chopra  ,   Shubman Gill,  Team India

अगर अग्नि चोपड़ा के पिछले तीन पारियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अरुणाचल के खिलाफ 110 और 238 रनों की पारी खेली है। इतना ही नहीं, अगर उनकी पिछली पारियों की बात करें तो उन्होंने 51, 29, 53, 69, 43, 47, 105, 101 8 पारियों में ये रन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि मिजोरम का यह खिलाड़ी अपनी जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में एंट्री दिला सकता है। लेकिन यह प्रदर्शन शुभमन गिल  (Shubman Gill) को खतरे में डाल सकता है।

अग्नि ने सिर्फ 9 मैचों में ही अपनी फॉर्म दिखा दी

जानकारी के लिए बता दें कि अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं। अगर घरेलू क्रिकेट में बॉलीवुड निर्देशक के बेटे के करियर की बात करें तो उन्होंने इसी साल अपने करियर की शुरुआत की है। उन्होंने सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 बार 100+ रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 4 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी 3 अर्धशतक लगाए हैं। अग्नि मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़िए:Gautam Gambhir के इस गुरु मंत्र की सजा भुगत रही है टीम इंडिया, टेस्ट में नहीं चल पा रहा बल्लेबाजों का धंधा

team india shubman gill Agni Chopra