15 चौके-1 छक्का, पाकिस्तान को मिला ऋषभ पंत की टक्कर का बल्लेबाज, तूफानी शतक जड़कर श्रीलंका को किया बेबस

Published - 26 Jul 2023, 12:24 PM

पाकिस्तान को मिला Rishabh Pant की टक्कर का बल्लेबाज, तूफानी शतक जड़कर श्रीलंका को किया बेबस

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर व्यस्त है, इस दौरे में पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के साथ टेस्ट शृंखला खेल रही है। 2 मैचों की इस शृंखला में पाकिस्तान की टीम के पास 1-0 की अजेय बढ़त है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी खेला जा रहा है। इस पूरे टेस्ट शृंखला में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है, एक ओर बाबर रिजवान जैसे अनुभवी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हो रहे हैं तो वहीं पाकितान की यंग ब्रिगेड श्रीलंकाई टीम को नाको चने चबवा रही है।

इस पूरी शृंखला में अब्दुल्लाह शाफ़िक और आगा सलमान की बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। क्रिकेट के कुछ जानकार अब आगा सलमान को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ कंपेयर कर रहे हैं। वजह पूछने पर तर्क देते हैं कि आगा सलमान भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के समान ही तेज गति के साथ बल्लेबाजी करने में सक्षम है।

पाकिस्तानी टीम का ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बन चुके हैं आगा सलमान

Agha Salman
Agha Salman

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आगा सलमान ने श्रीलंकाई दौरे के पहले टेस्ट मे भी अच्छी पारी खेली थी और इनकी पारी की बदौलत ही सउद शकील ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। इस पारी में आगा सलमान ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली थी। इस पारी का पाकिस्तान की जीत में बहुत बाद योगदान था।

अब दूसरे टेस्ट में भी आगा सलमान ने अपने जलवे को बरकरार रखा है और इस टेस्ट में उन्होंने अपने करियर की दूसरी शतकीय पारी खेल दी है। इस खबर के लिखे जाने तक आगा सलमान 145 गेंदों मे 130 रनों की पारी खेल रहे हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का निकल चुका है। इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपना शतक 123 गेंदों मे पूरा किया है।

जानिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से तुलना होने की वजह

इस शतकीय पारी के साथ ही क्रिकेट के दिग्गज आगा सलमान की तुलना भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कर रहे हैं । दरअसल इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी एक लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और उन्होंने साल 2018 से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की है। इसके अलावा भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आगा सलमान अपने इस फॉर्म को कब तक बरकरार रख पाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें - “उसने तो कुछ ज्यादा ही…”, हरमनप्रीत कौर के बुरे व्यवहार पर भड़के शाहिद अफरीदी, भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ उगला जहर

Tagged:

Agha Salman rishabh pant SL vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.