युजवेंद्र चहल के बाद केएस भरत ने भी भारत छोड़ने का लिया फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट, मिला बड़ा ऑफर

Published - 15 Mar 2025, 08:44 AM | Updated - 15 Mar 2025, 08:46 AM

ks bharat

भारतीय विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। पिछले एक साल से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है। फरवरी में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपना करियर बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। युज़वेंद्र चहल के बाद अब केएस भरत (KS Bharat) भी दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

केएस भरत आएंगे दूसरे देश के लिए खेलते नजर

KS Bharat ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बरपाया कहर
युजवेंद्र चहल के बाद केएस भरत ने भी भारत छोड़ने का लिया फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान

भारत में आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के 31 वर्षीय बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला किया है। दरअसल, आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद वह इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में शिरकत करेंगे। सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए डुलविच क्रिकेट क्लब ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा है।

इस टीम का बनेंगे हिस्सा

डुलविच क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर केएस भरत (KS Bharat) के टीम में जुडने की जानकारी दी। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में धमाल मचाकर वह भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। पिछले 13 महीनों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ऋषभ पंत की वापसी और खराब फ़ॉर्म की वजह से उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन वह अपने बल्ले का दम साबित करने में नाकाम रहे और टीम के बैकअप प्लेयर बनकर रह गए।

ऐसा रहा है करियर

केएस भरत (KS Bharat) के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो सात मैच की 12 पारियों में उनके बल्ले से 221 रन निकले। इस दौरान वह एक भी मैच में अर्धशतक नहीं जड़ सके। वहीं, बात की जाए उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो 105 मैच की 169 पारियों में वह 5686 रन ही बना पाए, जबकि 76 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 2502 रन दर्ज हैं। 81 टी20 मैच में केएस भरत ने 1573 रन बनाए। इसी के साथ बताते हुए चले कि केएस भरत के अलावा युज़वेन्द्र चहल भी सरे चैम्पियनशिप 2025 का हिस्सा होंगे। पिछले दो साल से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: अगर अब संन्यास नहीं लेगा ये बूढ़ा खिलाड़ी, तो टीम इंडिया में बनकर रह जाएगा सिर्फ बोझ

यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गए ये 2 गेंदबाज, टीम इंडिया में नहीं मिल पा रहा डेब्यू

Tagged:

KS Bharat Yuzvendra Chahal IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.