"हार भी जाते तो भी..", हार्दिक पांड्या ने ट्रोलर्स के जले पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद बयान से की बोलती बंद

Published - 05 Jul 2024, 10:48 AM

After winning World Cup 2024 hardik-pandya gave a befitting reply to trollers

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बुरे दौर से गुजत रहे थे। भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें आए दिन ट्रोल करते नजर आते थे, जिसके वजह से वह भी टूटे दिखाई दिए। मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को अचानक कप्तान बना देने के बाद से ही प्रशंसक उन्हें काफी उल्टा-सीधा बोल रहे थे।

लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने आलोचकाओं को मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत के विश्व कप का खिताब जीत जाने के बाद उन्होंने तमाम ट्रोलर्स को लेकर बयान दिया है।

Hardik Pandya ने अपने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के धमाकेदार प्रदर्शन कर बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने ट्रोलर्स को दो टूक में जवाब दिया। उनका कहना है कि वह गरिमा में विश्वास रखते हैं। हार्दिक पंड्या ने कहा,
  • “मैं गरिमा में विश्वास रखता हूँ। जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा। लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं।” मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए। हालत जवाब देते हैं। खराब समय हमेशा नहीं रहता है। गरिमा बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप हारे या जीतें।”
  • “फैंस और सभी को यह सीखना होगा (शालीनता से रहना ). हमें बेहतर आचरण रखना चाहिये. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे.”

Hardik Pandya ने अंतिम ओवर को लेकर बयान दिया

  • फाइनल मुकाबले में जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 16 रन की दरकार थी तो तब रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर भरोसा जताया और उन्हें गेंदबाजी के लिए भेजा।
  • कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और महज आठ रन ही खर्च किए, जिसके चलते भारत ने सात रन से जीत दर्ज की। ऐसे में अपने ओवर को लेकर उन्होंने (Hardik Panyda) कहा,
  • “ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था, लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं। आधा खाली नहीं. मैं दबाव नहीं ले रहा था, क्योंकि मुझे अपनी स्किल्स पर भरोसा था. यह पल हमारी किस्मत में लिखा था।”

Hardik Pandya को किया गया था ट्रोल

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंप दी थी। हालांकि, फ्रेंचाइजी का यह फैसला फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
  • इसलिए उन्होंने हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। वहीं, जब वह अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलने आए तो उनके खिलाफ काफी हूटिंग हुई।
  • फिर हार्दिक पंड्या जब भी वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए गए तो ट्रोलर्स उन्हें बीच स्टेडियम ट्रोल करते दिखे। इस बीच कुछ फैंस ने उनको खूब गालियां भी दी थी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 indian cricket team hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.