वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में जीत के बाद घमंड में ऑस्ट्रेलिया, ट्रॉफी को पैरों तले रौंद किया अपमान, तस्वीरें देख भड़के फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
After winning the World Cup 2023 final Australia trampled the trophy under its feet

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब अपने नाम किया। 19 नवंबर को कंगारू टीम ने भारत को छह विकेट से करारी शिकस्त दे छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल की। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीतने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए।

World Cup 2023 फाइनल में जीत के बाद घमंड में ऑस्ट्रेलिया

world cup 2023

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया टीम के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक फोटो सामने आई है जिसमें कंगारू टीम का एक खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान करते नजर आ रहा है। वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मिशेल मार्श की है।

इसमें मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup 2023) पर पैर रखकर बैठे हैं। हालांकि, इसको देखने के बाद क्रिकीटत फैंस का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने मिशेल मार्श को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ फैंस ने यह तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी तो जीत ली, लेकिन उसको इसकी कदर नहीं। बता दें कि इस तस्वीर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारत ने गंवाया World Cup 2023  

world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस हारकर की हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा और टीम के लिए यह स्कोर हासिल करने में मदद की। जवाब में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बल्ले ने आग उगली। ट्रैविस हेड ने 137 रन तो मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जिसके बूते टीम ने 43 ओवर में 241 रन जड़ 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india indian cricket team ind vs aus australia cricket team Mitchell Marsh World Cup 2023