श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 48 की औसत से 243 रन बनाए. जबकि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमाल की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) तीसरी बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीताया था. इस दौरान गौतम गंभीर (Gaiutam Gambhir) केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अय्यर की बड़ी प्रक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने मन की कसक बयां की.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Shreyas Iyer ने निकाली भड़ास
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्हें भारत की जीत के लिए साइलेंट हीरो माना जा रहा है. भारत के लिए अहम मौकों पर रन बनाकर दिए. जहां टीम को रनों की दरकार थी. वहीं इससे पहले आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 का टाइटल अपने नाम किया. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने 18वें सीजन से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अय्यर अपनी दिल की कसम बयां करते हुए कहा,
''निराशा तो थी. मुझे व्यक्तिग रूप से ऐसा लगा कि आईपीएल का खिताब जिताने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था.''
गौतम गंभीर उस समय केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उतना महत्व नहीं मिला. जीत का सारा श्रेय गंभीर ले गए जो के मैदान के बाहर बैठे हुए थे. नहीं तो ऐसा बहुत कम मौके पर देखने को मिलता है कि ट्रॉफी जीतना वाले कप्तान को रिटेन ही नहीं किया गया हो.
मुझे खुद पर विश्वास था- श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, साल 2023 में वनडे विश्व कप खेलने के बाद बीसीसीआई ने उन्हेंसेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दि था. टीम में मौके नहीं मिल रहे थे. उन्होंने रणजी उतरने का फैसला किया. जहां उन्होंने अपने आलोचतों को बल्ले से करारा जवाब दिया. शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर की टीम में वापसी हुई. वहीं अय्यर ने मुश्किल समय से पार पाने के लिए अपने आप पर काफी काम किया. उन्होंने आगे कहा कि,
''मैंने अपने आप से सवाल पूछे और रूटीन तैयार किया. अपना पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर फोकस किया. मैंने स्थिति को संभाला. क्योंकि, मुझे खुद पर विश्वास था.''
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए करेंगे कप्तानी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18वें सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं टीम की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा. ऐसे में प्रीति जिंटा को श्रेयस बड़ी उम्मीदें होगी कि वह अपने नेतृत्व मं पंजाब को आईपीएल में पहला टाइटल जीताएंंगे. पिछले 17 सालों से पंजाब किंग्स आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
यह भी पढ़े: किस्मत के घोड़े पर सवार है ये भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हर हाल में जीतेगा IPL