Virender Sehwag: बॉलिवुड में वैसे तो कई स्पोर्ट्स फिल्में बन चुकी है.लेकिन ज्यादातर फिल्म को लोग पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कुछ फिल्मों को लोग अपना जमकर प्यार देते हैं. इन दिनों भी सिनेमाघर में एक फिल्म दस्तक दे चुकी है, जिसका नाम घूमर है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा सायमी खेर मुख्य किरदार में नज़र आई हैं.
क्रिकेट जगत की कई हस्तियां इस इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दे रही है. इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भी नाम शामिल हुआ, जिन्होंने फिल्म को लेकर अटपटा रिव्यू दिया है. सहवाग की इस वीडियो को अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने साझा करते हुए जवाब दिया है.
वैसे तो मैं स्पिनरों की इज्जत नहीं करता- Virender Sehwag
फिल्म देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपना रिव्यू दिया. उन्होंने कहा,
"बहुत दिनों बाद ऐसी फिल्म देखी है, इस फिल्म में क्रिकेट तो है ही लेकिन खिलाड़ियों का संघर्ष भी बताया गया है. वैसे तो मैं स्पिनरों की इज्जत नहीं करता हूं. लेकिन इस फिल्म में सियामी की एक्टिंग ने मुझे प्रभावित किया. उनका रोल काफी इमोशनल था. अभिषेक बच्चन की एक्टिंग से भी मैं प्रभावित हुआ."
इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है और साथ में सहवाग का शुक्रिया भी अदा किया है.
क्या है फिल्म की कहानी ?
दरअसल फिल्म की कहानी एक महिला क्रिकेटर पर आधारित होती है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना पर्दापण कर चुकी होती है लेकिन एक हादसे का शिकार हो जाने के बाद महिला क्रिकेटर को अपना हात गवांना पड़ता हैं. अभिषेक बच्चन इस फिल्म में कोच का किरदार निभाते हैं, जो इस महिला क्रिकेटर को हाथ खो देने के बाद भी क्रिकेट का गुर सिखाकर टीम इंडिया मे वापसी करा देते हैं. फिल्म देखकर वीरेंद्र सहवाग ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे अमिताभ बच्चन ने साझा किया है.
हर्षा भोगले भी कर चुके हैं तारीफ
मशहूर कॉमेंटटेर हर्षा भोगले भी फिल्म घूमर की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने अभिनेत्री सेयामी खेर की तारीफ करते हुए कहा था कि "यह सिर्फ सेयामी नहीं है, जो उचित क्रिकेटर हैं. वह एक अभिनेत्री हैं जो उचित क्रिकेटर भी हैं". फिलहाल दर्शको द्व्रारा इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग अपनी राय फिल्म पर खुल कर रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा