Virat Kohli: खेल हमेशा से एक दूसरे के बीच की दूरी को पाटने और तल्खी को खत्म करने का जरिया रहा है. विश्व कप 2023 के दौरान भी हम ऐसा देख रहे हैं. IPL 2023 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) की जमकर बहसबाजी हुई थी लेकिन ये लड़ाई विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान खत्म हो गई. ये मैच दिल्ली में हुआ था. भारत-अफगानिस्तान मैच के बाद दिल्ली में इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच के दौरान जो हुआ वो काफी सराहनीय था. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ नवीन उल हक का स्वागत
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में एक रोमांचक नजारा देखने को मिला. 15 अक्टबूर को हुए इस मुकाबले में बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे नवीन उल हक (Naveen ul Haq) को दिल्ली के क्रिकेट फैंस ने हैरान कर दिया. फैंस ने उन्हें ट्रोल करने के बजाय उनका जमकर स्वागत किया और उनके नाम के नारे भी लगाए. ये देखने के बाद खुद अफगानी खिलाड़ी भी हैरान थे. लेकिन उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया. विराट से सुलह होने के बाद नवीन को इसका फायदा जरूर हुआ, जो आप खुद इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.
Delhi crowd chanting 'Naveen, Naveen'.
- The King Kohli effect!pic.twitter.com/WeCpwvTUOg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
विराट कोहली का दिखा जबरदस्त प्रभाव
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) विराट कोहली (Virat Kohli) से IPL के दौरान उलझे थे. इसके बाद विराट के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी ट्रोलिंग की थी. भारत-अफगानिस्तान मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब नवीन उल हक पहुँचे तो उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही थी. लेकिन अपने घर में विराट कोहली ने बड़ा दिल दिखाया और फैंस को नवीन को ट्रोल न करने को कहा और तेज गेंदबाज को भी उनकी गलती के लिए माफ कर दिया.
इसके बाद नवीन उल हक कोहली से गले मिले और बाद सोशल मीडिया पर भी उन्होंने कोहली की तारीफ की. अब जब कोहली ने माफ कर दिया तो फिर दिल्ली के क्रिकेट फैंस ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान नवीन का जमकर उत्साह बढ़ाया.
कब हुआ था विवाद?
विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) के बीच विवाद 1 मई 2023 के लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान हुआ था. नवीन लखनऊ की तरफ से खेलते हैं. गौतम गंभीर की एंट्री से ये लड़ाई और हाईप्रोफाइल हो गई थी जिसे टीवी पर करोड़ों लोगों ने देखा था.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा