अगले 20 साल क्रिकेट की दुनिया में राज करने को तैयार ये 2 खिलाड़ी, एक तो तोड़ सकता है सचिन के सारे रिकॉर्ड
Published - 21 Apr 2025, 11:52 AM

Table of Contents
कहते कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के महान बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में लोहा मनवाया है. उनके नाम क्रिकेट जगत में न जाने कितने अनगिनत रिकॉर्ड है. जिन्हें तोड़ पाना एक क्रिकेटर्स के तौर पर बड़ा मुश्किल है. लेकिन, क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. विराट कोहली धीरे-धीरे उनके रिकॉर्ड्स को धवस्त करते आगे निकल रहे है. वहीं अब 2 भारतीय युवा खिलाड़ियों ने सबसे कम उम्र में अपनी बल्लेबाजी से ऐसी छाप छोड़ी है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि ये खिलाड़ी क्रिकेट जगह में आने वाले 20 साल राज कर सकते हैं और सचिन के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए बहुत आगे तक जा सकते हैं.
Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ सकते हैं 14 साल और 17 साल के ये 2 खिलाड़ी ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/21/tguFZyBqPEJvENivL2Zg.jpg)
सचिन तेंदुलकर को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था. उन्होंने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया था. सचिन ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद उन्होने क्रिकेट की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनके नाम टीमों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
वहीं, अब भारत को 2 ऐसे होनहार युवा खिलाड़ी मिल चुके हैं छोटी उम्र में ही बड़ा धमाका करने करने का दमखम रखते हैं. उन्हें अगर टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह मैदान ताबड़तोड़ रन बनाकर अपना जलवा बिखेर सकते हैं. उन दो 2 खिलाड़ियों का नाम वैभव सूर्यवंशी के बाद आयुष म्हात्रे है. जिन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का डेब्यू किया. 14 और 17 साल की उम्र में प्रोपर ऐसे बैटिंग की जैसे कितने मंझे हुए खिलाड़ी हैय.
बिहार के सचिन 'वैभव सूर्यवंशी' ने डेब्यू में मचाया गदर
आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की एंट्री हुई है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. बचपन से क्रिकेट खेलने का जुनून है. क्रिकेटर बनने के लिए समस्तीपुर से पटना और पटना से समस्तीपुर डेली अप डाउन किया है. युवा खिलाड़ी काफी संघर्ष किया है.
लेकिन. वैभव सुर्यवंशी के पास क्लास है. कमाल की बैटिंग करते हैं तो वो उन्होंने आईपीएल में डेब्यू कर बता दिया है. लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में पहली बॉल पर सिक्स जड़ दिया. 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसके बाद से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि लंबी रेस का घोड़ा है और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह आगे बढ़ने जज्बा रखता है.
आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में जीत लिया दिल
चेन्नई सुपर क्रिकेट के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते आईपीएल 2025 के सीजन से बाहर हो गए. फ्रेंचाइजी चाहती को वह किसी अनुभवी बल्लेबाज को शामिल कर सकती थी. लेकिन, सीएसके ने 17 साल के आयुष म्हात्रे पर बड़ा दांव खेला. इस युवा खिलाड़ी ने एक सफल क्रिकेट बनने के लिए दक्षिण मुंबई तक और फिर दक्षिण मुंबई से विरार तक 160 किलोमीटर का सफर तय किया है.
उनकी आंखों में कुछ बड़े सपने जो वह क्रिकेट के जरिए पूरा करना चाहता है. धोनी की कप्तामी में आयुष म्हात्रे को आईपीएल में डेब्यू करने कौ मौका मिला. जि मुंबई के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी ने 15 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. जिसके बाद इस खिलाड़ी को भविष्य का स्टार माने जाने लगा है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर