ऋषभ पंत नहीं ये खिलाड़ी था प्रमोशन का असली हकदार, जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीताया खिताब
Published - 21 Apr 2025, 10:46 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों खराबा फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ने पंत को सबसे महंगा 27 करोड़ में खरीदा. लेकिन, उनका प्रदर्शन काफी निराशजन रहा है. उन्होंने 8 पारियों में 5.14 की खराब औसत से 106 रन बनाए हैं. जबकि चैपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे सीजन बेंच गर्म करते हुए नजर आए थे. माना जा रहा था कि उन्हें आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है.
लेकिन, उनकी किस्मत इस समय घोड़े पर सवार है. क्योंकि, बीसीसीआई ने सोमवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया. जिसमें उन्हें बाहर करने के बजाए प्रोमशन दे दिया. जबकि पंत नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को प्रोमोट किया जाना चाहिए था जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में..
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में Rishabh Pant को मिला प्रोमशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/21/z4JrgTCxeAouJ8EF2lRy.jpg)
बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 (BCCI Central Contract 2025-26) लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें सभी ग्रुप के मिलाकर कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जबकि 5 खिलाड़ी ऐसे जिन्हें पहली बार अनुबंध का हिस्सा बनने का अवसर मिला. वहीं 4 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें प्रोमोट किया गया है. पिछले साल ऋषभ पंत B ग्रेड का हिस्सा था. लेकिन, इस बार उन्हें प्रोमोशन के साथ A ग्रैड में शामिल किया गया.
ये खिलाड़ी था प्रमोशन का बड़ा दावेदार
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करते हुए आ रहे हैं. जिन्होंने इस प्रारूप में कुछ मैच विनिंग पारिया खेली है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में अक्षर पटेल उभरकर सामने आए हैं. जिन्होंने तीनों प्रारूपों में अपना बेस्ट दिया है. माना जा रहा था कि टी20 विश्व कप 2025 और चैपियंस ट्रॉफी में बल्ले और गेंद के साथ बेस्ट दिया. उन्होंने दोनों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अहम किरदार अदा किया. लेकिन, अक्षर पटेल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोई फायदा नहीं मिली. वो B ग्रैड में ही शामिल है.
टी20 विश्व कप 2024 और चैंपिंयंस ट्रॉफी में दिया बेस्ट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला था. इस खिताबी मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. जबकि अक्षर पटेल ने मुश्किल समय में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वो दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए थे. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में 29 रन बनाए और 8 ओवर्स में 29 रन खर्च किए.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच अचानक चमकी इन 5 भारतीयों की किस्मत, पहली बार मिला BCCI कॉन्ट्रैक्ट
5.145.14
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर