Umesh Yadav: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अनसोल्ड वापिस लौटना पड़ा है। डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर, केन विलियमसन समेत कई दिग्गजों को नीलामी में खरीदार नहीं मिल सके। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला। वहीं, अब उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी (Umesh Yadav) जल्द आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….
उमेश यादव की अचानक चमकी किस्मत
दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई रोमांचक दांव देखने को मिले। जहां फ्रेंचाईजियों ने ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को खरीदने में पैसे लुटाए, तो वहीं कई दमदार खिलाड़ियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। उमेश यादव भी उन खिलाड़ियों में से एक थे। आईपीएल 2024 के बाद गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज हो जाने के बाद उन्होंने मेगा ऑक्शन का रुख किया। उमेश यादव ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन जब नीलामी हॉल में उनका नाम लिया गया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
IPL 2025 में हुई एंट्री
आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके चलते मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। हालांकि, अब उनको लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि वह आईपीएल 2025 का हिस्सा बन सकते हैं।
दरअसल, कुछ महीनों बाद फ्रेंचाईजियां टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी। इस दौरान अक्सर खिलाड़ी इंजरी से जूझते नजर आते वहीं, अगर अभ्यास करते हुए कोई तेज गेंदबाज इंजर्ड हो जाता है तो उमेश यादव (Umesh Yadav) की आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है।
इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा
उमेश यादव (Umesh Yadav) को आईपीएल में काफी अनुभव है। भारतीय टी20 लीग के वह लगभग 150 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और फैंस के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने अब तक चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 148 आईपीएल मैच में उमेश यादव 144 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स या कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी गैरमौजूदगी में 37 वर्षीय गेंदबाज को जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: DC ने केएल राहुल के साथ कर दिया धोखा, इस बूढ़े खिलाड़ी को कप्तानी देकर चौंकाया