साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, 16 सदस्यीय दल में 5 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल

IND vs SA: भारतीय टीम को अगले साल 2 टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 विकेटकीपर्स दिखाई दे सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND VS SA

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हाल ही में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। भारत ने इस सीरीज को 3-1 से जीता और अफ्रीकन टीम को उन्हीं के घर में शिकस्त दी। अब टीम इंडिया (Team India) को 2025 के आखिर में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर दिखेंगे जबकि कुछ नए चेहरों की टीम में जगह मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं भारतीय दल में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,4,4,4... RCB ने ऑक्शन में 8.75 करोड़ में खरीदा, 24 घंटे के अंदर 15 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी

IND vs SA टेस्ट सीरीज में बदल जाएगा भारत का कप्तान

PANT

मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। लेकिन अटकलें हैं कि हिटमैन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में डबल्यूटीसी (WTC) के अगले सर्किट के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान नियुक्त करना होगा, जिसके लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम सबसे आगे है। पंत टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित के बाद पंत को टेस्ट में किसी भी समय भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

इन पांच विकेटकीपर्स को मिलेगी जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल पांच विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि इनमें से 3 खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे जबकि 2 प्लेयर्स को बतौर बैकअप टीम में जगह मिल सकती है। इनमें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, केएस भरत और केएल राहुल का नाम शामिल है। ऋषभ पंत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल का चयन बल्लेबाज के रूप में होगा जबकि ईशान किशन और केएस भारत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर रहेगी। 

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, ईशान किशन, केएस भरत।

यह भी पढ़ेंः डेविड वॉर्नर कप्तान, तो उमेश-मयंक को मिली जगह, ऐसी है IPL 2025 की अनसोल्ड प्लेइंग-XI, चैंपियन बनने का रखती है दम

team india IND VS SA