आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए साउदी अरब में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रणनीति के हिसाब से टीम बना ली हैं। कई खिलाड़ियों की इसमें चांदी हो गई है कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह गए हैं।
मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अनसोल्ड रहे एक भारतीय खिलाड़ी ने शतक जड़कर हर किसी कोचौंका दिया है। खबरों की मानें तो अब इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शआमिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी संपर्क कर रही हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हौ और कौन सी टीम में जा रहा है….
उर्विल पटेल के धमाकेदार बल्लेबाजी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे और भारत के घरेलू टूर्नामेंट शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज उर्विल पटेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में बड़ा बदलाव कर दिया है। ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने 28 गेंदों में ही शतक ठोंक डाला। इसी के साथ वो भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले पंत के नाम ये रिकॉर्ड 32 गेंदों में था।
मेगा ऑक्शन में नहीं बिके उर्विल पटेल
शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आतिशी शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदना जरूरी नहीं समझा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल ने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा था। लेकिन ये बात तो तय है कि उनके शतक लगाने के बाद सभी फ्रेंचाइजी उनके बारे में विचार विमर्श तो जरूर कर रही होंगी। खबरों की मानें तो कुछ टीमें इसके बाद से ही उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं।
किस टीम में शामिल होंगे उर्विल पटेल
उर्विल पटेल को मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन अब उनके लिए तीन टीमें कतार में खड़ी नजर आ रही हैं। खबरों की मानें तो राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाईट राईडर की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं। इन तीनों ही टीमों का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है और अगर इनकी टीम में शामिल कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो सीधे तौर पर उर्विल पटेल की जगह पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़िए- घर पर होने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, 7 खतरनाक स्पिनरों को मौका