ऑस्ट्रेलिया के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने किया कब्जा, टॉप पर पहुंचे बुमराह, तो विराट भी महीनों बाद बने बादशाह

Published - 27 Nov 2024, 10:48 AM

After Australia Indian players captured the ICC Test rankings Jasprit Bumrah reached the top Virat a...

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया के दौरे पर हुए पहले पर्थ टेस्ट में शनादार खेल दिखाया है। सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ इसका असर आईसीसी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भी देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बुमराह ने एक बार फिर से नंबर 1 का खिताब हासिल कर लिया है तो वहीं कोहली की वापसी होती दिख रही है…

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय बल्लेबाज ने निकाला गुस्सा, सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोक टी20 क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान

आईसीसी रैंकिंग में जायसवाल का दबदबा

आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय बल्लेबाजों को फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की रैंकिंग (ICC Test Rankings) में उछाल आया है। जायसवाल को 2 पायदान की उछाल के साथ अब दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। तो वहीं कोहली 9 पायदान की लंबी छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ ऋषभ पंत 6वें नंबर पर बरकरार हैं। जो रूट पहले की तरह ही अब भी 903 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।

नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

ICC Test Rankings

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है। बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका के रबाडा नंबर एक गेंदबाज बन गए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बुमराह ने 8 विकेट झटके और एक बार फिर से रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ स्पिन गेंदबाज अश्विन चौथे पायदन पर हैं और जडेजा 7वें पायदान पर हैं। इनके अलावा कोईभी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है।

ऑलराउंड प्रदर्शन में शीर्ष पर जडेजा

आईसीसी की तरफ से जारी की गई रैंकिंग (ICC Test Rankings) में हर तरफ भारतीय खिलाड़ी छाए हुए हैं। टेस्ट में ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात करें तो अश्विन और जडेजा का दबदबा अभी भी कायम है। रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर बने हुए हैं तो वहीं अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बने हुए हैं। तो वहीं टॉप 10 में एक और भारतीय अक्षर पटेल का नाम है। अक्षर ऑलराउंडर की रैंकिंग में 7वें नंबर पर बने हुए हैं।

यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

ICC Test Rankings jasprit bumrah Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.