विश्वकप के बाद पहली बार द्रविड़ के बिना किसी दौरे पर जायेगी अंडर-19 टीम, अर्जुन के चयन पर उठें सवाल

Published - 08 Jun 2018, 04:48 AM

खिलाड़ी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भारत के अंडर -19 टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिये अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इस वजह से अर्जुन राहुल द्रविड़ के साथ काम करने यानी सिखने का मौका गंवा देंगे. जो इंडिया ए और इंडिया अंडर -19 के मुख्य कोच हैं. और वे इस बार इंडिया A के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. यह दूसरा साल है जब द्रविड़ अंडर 19 टीम के साथ दौरे पर नहीं जा रहे हैं.

बता दें , सचिन के बेटे अर्जुन को पहली बार भारतीय टीम की अंडर 19 टीम में जगह जो मिली है. भारत की अंडर-19 टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में भारत की अंडर-19 टीम को दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं. अर्जुन पिछले काफी समय से पूरे डेडिकेशन के साथ क्रिकेट में जुटे हुए हैं. अर्जुन को चार दिवसीय मैचों के लिए तो टीम में चुना गया लेकिन वनडे मैचों के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ.

जैसे ही इंडिया 'ए' का दौरा समाप्त हो गया, द्रविड़ टीम के साथ एशिया कप की तैयारी में जुट जायेंगे. इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड में विश्वकप खेलने पर फोकस करना होगा. आगामी श्रीलंका दौरा पहला अवसर होगा जब जूनियर टीम विश्व कप की सफलता के बाद अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरेगी.

वहीं इस बार राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में होने वाले दौरे पर इंडिया A की देखरेख करेंगे. यह दौरा द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा क्योंकि यह दौरा इंग्लैंड के भारत टेस्ट दौरे से ठीक पहले आयोजित किया गया है. इंडिया A के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम को भी बनाने का असली मौका होगा.

उधर अर्जुन के चयन को लेकर तमाम तरह के रिऐक्शन आ रहे हैं, कुछ लोगों ने तो इसे नेपोटिज्म भी करार दिया, वहीं कुछ फैन्स ने इसे नया तेंदुलकर युग बता रहे हैं. चयन समिति के करीबी सूत्र से पूछा गया कि अर्जुन विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 43 वें नंबर पर होने के बावजूद कैसे चुने जा सके तो उन्होंने कहा , अगर आप सूची को देखो तो अर्जुन असली तेज गेंदबाज है जिन्होंने 15 से ज्यादा विकेट चटकाये हैं.

Tagged:

अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर अंडर-19