New Update
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया ने 17 सालों के बाद टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को हराकर 7 रनों से टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया. इस शानदार जीत के बाद भारत वर्ष में जीत का माहौल है. लेकिन, दूसरी ओर खिलाड़ियों के संन्यास का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले विराट कोहली फिर रोहित शर्मा और अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने फैंस को 440 बोल्ट का झटका दिया है. जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Ravindra Jadeja ने भी टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास
- टी20 विश्व कप 2024 से पहले कयास लगाए जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत को चैंपियन बनाने के बाद टी20 से संन्यास ले लेंगे.
- खेल पंड़ितों की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई. टीम इंडिया के दोनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से विदा ले ली है.
- लेकिन, किसी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा था.
- माना जा रहा था कि वह साल 2026 में भारत में खेले टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है.
JADEJA RETIRED FROM T20I...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2024
- Thank you for the memories, Jaddu. 🇮🇳 pic.twitter.com/edd74eMYtD
जडेजा के लिए साधारण रहा टी20 विश्व कप 2024
- टी20 विश्व कप 2024 का नौवां संस्करण रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए कोई खास नहीं रहा.
- पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है. खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही थी.
- उन्होंने इस दौरान 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8 में से 5 बार बैटिंका मौका मिला. और वह 2, 17, 9, 7, 0 रन ही बना सके.
- वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें कुलदीप और अक्षर के सामने ज्यादा मौके नहीं मिले.
- कई मैचों में तो वह अपना कोटा भी पूरा नहीं कर सके. बता दें कि जड़ेजा 8 मैचों में में सिर्फ 1 विकेट ही ले सके
कुछ ऐसा रहा है टी20 करियर
- टी20 वर्ल्ड कप के अलावा पिछले 1 साल में एशिया कप और वनडे विश्व कप , किसी भी टूर्नामेंट में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
- उन पर संन्यास लेने का दबाव बन रहा था. आखिरकार उन्होंने इस प्रारूप से अपना हाथ खींच ही लिया
- बता दें जडेजा टी20 में 74 मैच खेल चुके हैं। 21.45 की खराब औसत से 515 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इरफान पठान का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, बोले – “ये मैं मरते दम तक नहीं…”