New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Irfan-Pathan-1.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Irfan Pathan: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में जीत का तिरंगा लहरा दिया है. इस ऐतिहासक जीत के बाद हर भारतवासी की आखे नम हो हई, क्योंकि, यह जीत 17 साल के लंबे अर्से के बाद आई है. इस मैच दौरान साल 2007 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) भावुक हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Irfan Pathan become emotional 😭😭
— mohammad wafi (@Mdwafimp) June 29, 2024
Special thanks to surya Kumar yadav🥹😭😭😭😭 #T20WorldCup2024 #suryakumaryadav #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #RohitSharma #Dhoni #CongratulationsteamIndia #RishabhPant #JaspritBumrah #India#Thala #Southafrica #HardikPandya pic.twitter.com/LUtsfLm8uv
''मैं इनका शुक्रगुजार हूं.ये जीत सालों-साल तक याद रहेगी, हम आज तक टी20 वर्ल्ड कप 2007 याद करते हैं, वनडे वर्ल्ड कप 1983 याद करते हैं, मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, मैं हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं, सूर्यकुमार यादव.''
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आगे कहा,
''उसका कैच तो मैं पूरी जिंदगी में नहीं भुलूंगा. इरफान पठान आगे कहते हैं कि मेरी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो मैं याद रखूंगा सूर्यकुमार यादव का कैच... क्योंकि डेविड मिलर इतना खतरनाक बल्लेबाज है कि वो अगर पहली गेंद पर छक्का चला जाता तो मैच निकल जाता.''