IPL 2026 के ऑक्शन के बाद ये 4 टीमें लग रही प्लेऑफ़ की असली हकदार, इन्ही में से कोई एक जीतेगा चैंपियनशिप
Published - 17 Dec 2025, 11:24 AM | Updated - 17 Dec 2025, 11:31 AM
Table of Contents
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनी ऑक्शन खत्म हो गया। 2026 आईपीएल को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा और एक बेहतर टीम बनाने की कोशिश की है।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन के बाद यह चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की असली हकदार लग रही है। आखिर कौन है यह 4 टीमें चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
IPL 2026 के ऑक्शन के बाद यह 4 टीमें लग रही प्लेऑफ की हकदार
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहद कम खिलाड़ियों को खरीदा, क्योंकि टीम के पास पहले से ही पर्स कम था और एक अच्छी टीम उनके पास पहले से ही थी। लेकिन चेन्नई ने ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ियों के ऊपर बरसाया पैसा
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि चेन्नई ने दो ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के ऊपर पैसा बहाया है जिसे कोई नहीं जानता हैं। प्रशांतवीर जिनके ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड रुपए खर्च कर दिए। इसके अलावा कार्तिक शर्मा के ऊपर भी 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि चेन्नई ने खर्च की है।
चेन्नई की टीम ने मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चहर और जैक फॉक्स को टीम में शामिल किया है और एक बेहतर टीम बनाने की कोशिश की है। चेन्नई की भी एक बेहतर टीम दिख रही है और उनके पास प्लेऑफ खेलने का एक्सपीरियंस है ऐसे में यह टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन ने इन 4 खिलाड़ियों की रातोंरात बदल दी किस्मत, अचानक फर्श से अर्श पर पहुंचें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। 2025 में खिताब जीतने वाली बेंगलुरु की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के जेकब डफी को दो करोड़, मंगेश यादव को 5 करोड़ 20 लाख, एस देशवाल को 30 लाख, जॉर्डन कॉक्स को 75 लाख, कनिष्क को 30 लाख, विहान और विक्की ओतस्वाल को भी अपनी टीम में शामिल किया और एक जबरदस्त टीम बनाई है। बेंगलुरु की टीम इस बार रिप्लाई का में जाने की हकदार दिख रही है और दोबारा से चैंपियन टीम बन सकती है।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में लगातार ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) में कुछ अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि मुंबई की टीम के पास पर्स में ज्यादा बजट नहीं था इसी वजह से मुंबई की टीम बहुत सारे खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल नहीं कर सकी.
लेकिन क्विंटन डीकॉक को उन्होंने बेहद कम बजट में अपनी टीम में शामिल किया है और एक अच्छी टीम बनाने की कोशिश की है। मुंबई की टीम पहले से ही काफी मजबूत है ऐसे में यह टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने की हकदार दिख रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 में कोलकाता के खिलाफ फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस आईपीएल ऑक्शन में लियम लिविंगस्टन को 13 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है और अपनी टीम को और भी मजबूत करने की कोशिश की है।
इसके अलावा शिवम मावी, जैक एडवर्ड के ऊपर पैसे खर्च किए और कोशिश की है कि एक ऐसी टीम बनाई जाए जहां पर हर खिलाड़ी खुलकर खेल सके। टीम के पास पहले से ही अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरी क्लासेन, जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद है जो T20 क्रिकेट के खतरनाक खिलाड़ी है। ऐसे में हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने की हकदार लग रही है।
आरसीबी एक बार फिर जीत सकती है खिताब
आईपीएल 2026 का पूरा ऑक्शन देखने के बाद बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर से सबसे मजबूत नजर आ रही है और लगातार ट्रॉफी जीतने की हकदार भी दिखाई दे रही है। टीम पहले से भी मजबूत थी और वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल करके आरसीबी ने खिताब जीतने की प्रबल दावेदारी एक बार फिर से कर ली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोहली की RCB को पहले ही दे देनी चाहिए ट्रॉफी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।