पति शोएब की शादी के बाद दूसरे निकाह की तैयारी में सानिया मिर्जा, इस भारतीय क्रिकेटर को बना सकती हैं अपना दूल्हा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
After the husband Shoaib Malik marriage Sania Mirza can marry this Indian player

Sania Mirza: शोएब मलिक ने 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी करने आधिकारिक ऐलान कर दिया. कुछ दिन पहले ऐसी खबरे आ रही थी शोएब और सानिया मिर्ज़ा के रिश्ते के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अंत में शोएब ने सानिया का साथ छोड़ तीसरी शादी कर अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी रचा कर सभी को चौंका दिया. वहीं शोएब से अलग होने के बाद अब सानिया भी जल्द दूसरा निकाह कर सकती हैं. ऐसी खबरे भी सुर्खियों में हैं कि वो इस भारतीय क्रिकेटर के साथ बंधन में बंध सकती हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

इस खिलाड़ी के साथ कर सकती हैं दूसरी पारी का आगाज़

publive-image

दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza), शोएब मलिक से अलग होने के बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ दूसरी पारी का आगाज़ कर सकती है. माना जा रहा है कि शमी भी इन दिनों अपनी पहली पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं वहीं सानिया भी अब शोएब से अलग होने के बाद अपने लिए नया जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं. ऐसे में शमी और सानिया एक दूसरे से जल्द ही शादी रचा सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई हैं.

13 साल का रिश्ता हुआ खत्म

publive-image

शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza)ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. दोनों साल 2010 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. शादी के बाद शोएब और सानिया दुबई में रहते थे. हालांकि अब 13 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. शोएब की तीसरी बीवी सना जावेद पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'शरीके हयात, दिनों की दुल्हनियां' जैसे ड्रामे में काम किया है. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम सना शोएब मलिक रखा है.

5 सालों में टूट गया था मोहम्मद शमी का रिश्ता

publive-image

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने भी दो सालों तक डेट करने के बाद साल 2014 में शादी रचाई थी. हालांकि शादी के 5 साल बाद हसीन ने शमी पर यौन उत्पीड़न और एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे संगीन आरोप लगाए थे. बाद में दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक शमी आज भी अपनी पत्नी और बेटी का खर्च उठाते थे.

ये भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम 

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

team india Mohammed Shami sania mirza shoaib malik