चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल टीम आते ही हो गया तय! अब कभी भारत की जर्सी नहीं पहनेंगे ये 3 खिलाड़ी
Published - 12 Feb 2025, 10:46 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की फाइनल टीम का ऐलान हो गया है। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम इंडिया की अपडेटेड टीम की घोषणा की। जसप्रीत बुमराह की इंजरी की वजह से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने यशस्वी जायसवाल को रिप्लेस किया है।
लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन 3 खूंखार खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट मौका मिल सकता है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने इन्हें टीम में शामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों का करियर अब लगभग खत्म माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी….
इन 3 खिलाड़ियों के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे!
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। नवंबर 2022 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। हालांकि, ऐसी अटकलें थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने उन पर हर्षित राणा को तरजीह दी, जिसके कारण कहा जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
ईशान किशन
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन पिछले एक साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। पिछले साल युवा खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलने का आदेश मिला था, लेकिन उन्होंने इसको अनसुना कर आईपीएल खेलने में रुचि दिखाई। इसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। नवंबर 2023 के बाद से ही ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जबकि उम्मीद थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुना जा सकता है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बावजूद ईशान किशन टीम में वापसी करने में नाकाम रहे।
युज़वेंद्र चहल
टी20 के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक युज़वेंद्र चहल को भी टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। अगस्त 2023 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था। फ़ॉर्म में गिरावट आने की वजह से 34 वर्षीय खिलाड़ियों को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा। जहां वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में चुना गया, तो वहीं युज़वेंद्र चहल को एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने अनदेखा कर दिया है। इसके बाद अब उनके लिए टीम में वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर