वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद कपिल देव का हुआ बुरा हाल, रोहित शर्मा पर दे डाला चौंका देने वाला बयान

Published - 20 Nov 2023, 08:00 AM

After Team India's defeat in World Cup 2023 Kapil Dev praised Rohit Sharma's captaincy

रोहित शर्मा (Rohit sharma)की कप्तानी में उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत 12 साल के सुखे को खत्म कर विश्व कप 2023 पर धाक जमाएगा. हालांकि शुरुआती मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने शानदार खेल दिखाया और लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात दे दी और विश्व चैंपियनशिप पर छठी बार कब्ज़ा जमाया. टीम इंडिया के निराशजनक हार ने करोड़ों भारतवासी का दिल तोड़ दिया. इसी बीच भारत की हार के बाद 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी है.

कपिल देव ने हार के बाद दिया ऐसा बयान

Kapil Dev

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से मिली करारी मात के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma)काफी भावुक हु.ए खिलाड़ियों से हाथ मिलाते वक्त रोहित शर्मा की आंख में आंसू आ चुका था. वह अपने आंसू पर काबू नहीं कर सके. रोहित की कई तस्वीर भी रोते हुए वायरल हुई. भारत को मिली हार के बाद अब सोशल मीडिया पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की तारीफ कर चुके हैं. इस कड़ी में कपिल देव का भी नाम जुड़ा. उन्होंने भी अब रोहित शर्मा की एक भावुक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए बड़ी बातें लिखी हैं.

भारत आपके साथ है- Kapil Dev

निराशजनक हार के बाद भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिटमैन की भावुक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उन्होंने रोहित की प्रशंसा की है. उन्होंने लिखा "रोहित तुम जो करते हो उसमें माहिर हो बहुत सी सफलताएं आपका इंतजार कर रही हैं. मैं जानता हूं ये आपके लिए कठिन है लेकिन आप उत्साह बनाए रखिए. भारत आपके साथ है".

पूर्व कप्तान की मुश्किल घड़ी में प्रशंसा करना रोहित शर्मा के लिए जरूर राहत कr सांस होगा. एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने बिना किसी मुकाबला गवांए फाइनल तक का सफर तय किया.

बड़े-बड़े दिग्गज दे चुके हैं टीम इंडिया को दिलासा

कपिल देव के अलावा कई भारतीय दिग्गज टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश है. साल 2011 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर भी टीम इंडिया को चैंपियन टीम बता चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के हारने के बाद कहा था “हम एक चैंपियन टीम है. सर ऊंचा रखो लड़कों.” गंभीर के अलावा पूर्व धाकड़ खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सर फक्र से ऊंचा कर सकते हैं. उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘सब कुछ किया लेकिन…’, वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवाने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, बताया किसकी वजह से मिली हार

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma ind vs aus kapil dev