'ये एक नंबर का फिक्सर है..', फाइनल में भारत की हार पर ट्रोल हुए जय शाह, फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप, पेश किए सबूत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
'ये एक नंबर का फिक्सर है..', फाइनल में भारत की हार पर ट्रोल हुए जय शाह, फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप, पेश किए सबूत

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का शानदार सफर 19 नवंबर को एक निराशजनक हार के साथ खत्म हो गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम करते हुए विश्व कप पर छठी बार कब्ज़ा जमाया. लीग मुकाबले में बिना किसी हार के साथ फाइनल तक का सफर तय करने वाली मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया ने करारा झटका दिया.

भारत को मिली हार के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई सचिव जय शाह को बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं. यूज़र्स ने उन पर फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया है. आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों BCCI सचिव के खिलाफ भड़के हुए हैं फैंस, इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं.

 World Cup 2023 फाइनल पर खड़े हुए सवाल

Jay Shah

दरअसल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच अहमदाबाद में हुआ. अब यूज़र्स अहमदाबाद में मैच के वेन्यू के लेकर सोशल मीडिया पर जय शाह पर सवाल खड़े कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि आखिर विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में कराने की क्या ज़रूरत थी, जबकि भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड खराब रहा है. इसके अलावा आरोप ये भी लग रहे हैं कि जय शाह ने सिर्फ रेवेन्यू के लिए अहमदाबाद में मैच कराया, क्योंकि उन्हें पैसा कमाना था.

भारतीय फैंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बखूबी वाकिफ हैं. हर कोई जानता है कि इस पिच पर टॉस का सबसे बड़ा रोल होता है. ऐसे में सिर्फ पैसे के लिए इस मैदान पर फाइनल वेन्यू रखना टीम इंडिया के लिए मुसीबत बना है. वहीं कई यूज़र्स अब जय शाह (Jay Shah) पर तीखे सवाल कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि फाइनल मुकाबला कोलकाता, बैंगलौर या मुंबई में कराया जा सकता था. सिर्फ पैसा कमाने के लिए भारतीय टीम की कुर्बानी दी गई. अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस शाह को बुरी तरह लताड़ रहे हैं.

यहां देंखे फैंस के रिएक्शन

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘सब कुछ किया लेकिन…’, वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवाने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, बताया किसकी वजह से मिली हार

team india ind vs aus jay shah World Cup 2023