भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही है. जहां कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को नज़रअंदाज़ करने का मन बना लिया है, तो कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारतीय बोर्ड युवा खिलाड़ी से खफा है. वहीं, अब यह कहानी एक नए मोड़ में मुड़ गई. हालिया खबरों के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने भी ईशान किशन (Ishan Kishan) का साथ छोड़ने का मन बना लिया है.
Ishan Kishan का आईपीएल से भी कटा पत्ता!
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि बीसीसआई और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उनकी हरकतें पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्होंने युवा खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया. हालाँकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जहां फैंस इन खबरों की वजह से असमंजस में थे, वहीं अब एक और रिपोर्ट सामने आई है.
इसमें दावा किया गया है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी ईशान किशन के साथ रिश्ते तोड़ने का मन बना तमाम मीडिया हाउस ने दावा किया है कि बीसीसीआई का अपमान करने की वजह से उनका करियर खत्म हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि यह महज एक अफवाह है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Ishan Kishan से बीसीसीआई हुई निराश!
ईशान किशन बनाम बीसीसीआई मामला तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी. दरअसल, युवा खिलाड़ी ने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अचानक अपना नाम वापिस ले लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद खबर आई कि टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी निराश थे और इसलिए उन्होंने यह निर्णय किया.
इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज से भी बाहर कर दिया गया. इसके बाद मिडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ईशान किशन ने बीसीसीआई से यह कहकर ब्रेक माँगा था कि वह मानसिक रूप से थक गए हैं. हालाँकि, इस बीच उन्हें पार्टी करते और 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में चिल करते देखा गया. इससे भारतीय बोर्ड खफा हो गया. मगर हाल ही में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ब्यान दिया था कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को उनके कहने पर ही ब्रेक दिया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू