टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि टेस्ट क्रिकेट से भी किसी भी पल संन्यास का ऐलान कर सकता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हे ये खिलाड़ी जो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकता है…
यह भी पढ़िए- 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर शामिल, अफगानिस्तान के घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार
T20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के साथ-साथ दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार रविंद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरेनशन से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन अब जल्द ही वो टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबलों में अब उनको प्लेइंग 11 में तरजीह नहीं दी जा रही है और ऐसा हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में देख भी रहे हैं। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ज्यादा भोरसा दिखा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं बनी प्लेइंग 11 में जगह
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन एक भी मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दी। पहले मैच में उनकी जगह गंभीर (Gautam Gambhir) ने वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया तो वहीं दूसरे मुकाबले में अश्विन को मौका मिला था। आगामी मैचों में भी उनका प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुस्किल ही नजर आ रहा है।
क्या जडेजा करेंगे संन्यास का ऐलान?
एक समय पर रविंद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर कोई सवाल ही नहीं थे। उनका टीम में होना हमेशा पक्का ही माना जाता रहा है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में यह मुकाम हासिल किया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अगर उनको इसी तरह से बेंच पर बिठाया जाएगा तो हो सकता है कि वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दें। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- मोहम्मद सिराज के गुस्सैल हरकतों पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- वो ऑस्ट्रेलिया के लिए विलेन बन गया है अब उसे…