IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद अपने घर लौटे विदेशी खिलाड़ी, फ्रेंचाइजियों की बढ़ी टेंशन, दोबारा टूर्नामेंट कराने में आई ये बड़ाी मुसीबत
Published - 11 May 2025, 09:59 AM | Updated - 11 May 2025, 10:05 AM

Table of Contents
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट सस्पेंड हो जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। बीते शनिवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा रहे अधिकांश ओवरसीज प्लेयर अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। इसकी वजह से अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फ्रेंचाईजियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद घर लौटे खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों देशों की तरह से लगातार हवाई हमले हो रहे हैं। इसकी वजह से बीसीसीआई ने सभी की सुरक्षा के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) को रद्द करने का फैसला लिया। इसके बाद अब खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ अपने घर लौट गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट , जोश हेजलवुड, लुंगी एंगिडि और नुवान तुषारा भी अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अब तक 62 खिलाड़ी इस समय भारत छोड़ चुके हैं।
IPL 2025: फ्रेंचाइजी की बढ़ी मुश्किलें
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैच मई में होंगे या नहीं, इस पर फैसला एक हफ्ते बाद लिया जाएगा। लेकिन यदि मई में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होता है तो बाद में फ्रेंचाईजियों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी प्रतिबद्धताओं के कारण बाद में उनके लिए उपलब्ध होना कठिन होगा। दरअसल, आईपीएल का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जाता है कि टूर्नामेंट के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच न हो। बता दें कि 11 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच खेला जाएगा।
IPL 2025: धर्मशाला मैच हुआ रद्द
गौरतलब यह है कि 8 मई को जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले के बाद धर्मशाला में जारी पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बीच में ही रोक दिया गया था। अंधेरे में पूरा स्टेडियम खाली करवाया और खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद शुक्रवार को दोनों टीमों खिलाफी वंदे भारत से दिल्ली पहुंचे।
इससे पहले वे कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग जत्थों में होशियारपुर से जालंधर रेलवे स्टेशन आए थे। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दोबारा शुरू होने पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम और स्थल घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: BCCI ने टेस्ट प्रारूप में नए कप्तान का नाम किया फाइनल, इन दिन किया जाएगा ऐलान
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास लेने से रोक सकता है सिर्फ ये दिग्गज खिलाड़ी, बस एक फोन कॉल करने की है देरी
Tagged:
IPL 2025 josh hazelwood bcci